अलेक्जांडर गैर्स्ट का रॉकेट लॉन्च हुआ बाइकुनूर कॉस्मोड्रोम से. ये वही जगह है जहां से दुनिया के सबसे पहले अंतरिक्ष यात्री यूरी गागरिन ने भी अपना सफर शुरू किया था. अलेक्जांडर गैर्स्ट इस वक्त तो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन यानी आईएसएस में हैं लेकिन उनके लॉन्च से पहले हमारी टीम उनसे मिलने बाइकोनूर पहुंचे.