अक्षय की नैया को कटरीना का सहारा
१८ दिसम्बर २०१०सिंह इज किंग के कोई दो साल बाद परदे पर एक साथ आने वाली अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की जोड़ी को अपनी नई फिल्म तीस मार खां से काफी उम्मीदें हैं. फिल्म की निर्देशक फरहा खान को भी उम्मीद है कि यह फिल्म कामयाबी के नए रिकॉर्ड बनाएगी. यही वजह है कि यह तीनों तीस मार खां के प्रमोशन के लिए भारत के विभिन्न शहरों के अलावा लगभग पूरी दुनिया का दौरा कर रहे हैं. इसी सिलसिले में कोलकाता आई फराह कहती हैं, "प्रमोशन के दौरान कटरीना पर फिल्माए गए गाने शीला की जवानी..के लोकप्रिय होने के बावजूद यह एक मनोरंजक पारिवारिक फिल्म है. भारत में तो यह फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज होगी. लेकिन अमेरिका, कनाडा और इंग्लैंड में यह दो दिन पहले यानी 22 दिसंबर को ही रिलीज की जाएगी."
फिल्म की कहानी एक अपराधी के इर्द-गिर्द घूमती है जो दिल्ली से मुंबई जा रही नॉन-स्टॉप ट्रेन में रखे खजाने को लूटने की योजना बनाता है. फरहा कटरीना पर फिल्माए गए गाने को किसी भी नजरिए से अश्लील नहीं मानती हैं. वह कहती हैं कि इस गाने के सेट्स और इस दौरान इस्तेमाल किए गए कपड़े शानदार हैं. कैमरे ने भी किसी अश्लील एंगल से कटरीना को नहीं फिल्माया है.
अक्षय कुमार तो इस फिल्म में कटरीना के अभिनय की सराहना करते नहीं थकते. वह कहते हैं, “कटरीना के बिना यह फिल्म पूरी ही नहीं हो सकती थी. हर फिल्म के साथ उनका अभिनय निखरता जा रहा है. तीस मार खां में उन्होंने एक आइटम गर्ल की बेहतरीन भूमिका निभाई है.” अक्षय कहते हैं कि परदे पर अपने बीच की शानदार कैमिस्ट्री को ध्यान में रखते हुए वह हर साल कटरीना के साथ कम से कम एक फिल्म करना चाहते हैं.
फिल्म के हिट हो चुके गाने शीला की जवानी में कैटरीना के डांस की तुलना दक्षिण अमेरिकी पॉप गायिका शकीरा से की जा रही है. कटरीना भी मानती हैं कि उनको शकीरा से ही इसकी प्रेरणी मिली थी. वह कहती हैं, “हकीकत यह है कि मैंने उनसे प्रेरणा ली है. अगर शीला की जवानी में मेरा डांस दर्शकों को शकीरा की याद दिलाता है तो यह मेरे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार होगा.” कटरीना फिल्म की निर्देशक फरहा खान की तारीफ करती हैं और उन्हें इस गीत की सफलता का श्रेय भी देती हैं. वह कहती हैं, "हमने इस गाने के लिए बहुत मेहनत की लेकिन सारा श्रेय फरहा को जाता है. वह एक बहुत अच्छी डांस डायरेक्टर हैं."
वैसे अक्षय कहते हैं कि फरहा किसी की बोलती बंद करा सकती हैं. वह मजाकिया अंदाज में कहते हैं, "फराह बहुत ही सख्त किस्म की है इसीलिए काफी लोगों की उनके सामने बोलती बंद रहती है."
रिपोर्टः प्रभाकर, कोलकाता
संपादनः वी कुमार