1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अगले जन्म में पत्रकार बनना चाहते हैं बिग बी

२६ फ़रवरी २०११

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन चाहते हैं कि वो अगले जन्म में पत्रकार बनें. इस जन्म में उन्होंने पूरी फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया. ख्वाहिश है कि आगे उनका ऐसा ही सिक्का पत्रकारिता में चले.

https://p.dw.com/p/10PoC
तस्वीर: picture alliance/Photoshot

बिग बी की ख्वाहिश है कि वो पत्रकार बनें, इस जन्म में ना सही, अगले जन्म में ही. अपनी हसरत या कसक बयान करते हुए उन्होंने कहा, "इस जन्म में तो अब ऐसा मुमकिन नहीं है, लेकिन अगले जन्म में मैं जरूर पत्रकार बनना चाहूंगा." वैसे बॉलीवुड में किस्मत आजमाने से पहले अमिताभ पत्रकारिता में घुसने की कोशिश कर चुके हैं. फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने आकाशवाणी का ऑडिशन दिया, जिसमें बिग बी को नाकामी मिली.

अमिताभ बच्चन आज कल प्रकाश झा की फिल्म 'आरक्षण' के लिए शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि किस तरह आरक्षण से समाज के निचले तबके को आगे बढ़ने में मदद मिलती है. जब बिग बी से यह पूछा गया कि वो आरक्षण के बारे में क्या सोचते हैं, तो उन्होंने कहा कि वो केवल निर्देशक द्वारा दी गई लाइनें पढ़ते हैं और उनकी इस विषय पर कोई निजी राय नहीं है.

फिल्म की शूटिंग भोपाल में चल रही है, जो अमिताभ बच्चन का ससुराल भी है. भोपाल के लोगों की तारीफ करते हुए 68 वर्षीय बच्चन ने कहा कि भोपाल के लोग बहुत अच्छे और सहायक हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें