1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'अदालत के काबू से बाहर है आईएसआई'

३० जनवरी २०१२

मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स वॉच ने पाकिस्तान से पत्रकार सलीम शहजाद के हत्यारों को सजा देने की मांग की है. आतंकवाद पर सनसनीखेज किताब लिखने वाले शहजाद की पिछले साल हत्या कर दी गई थी. आईएसआई पर शक.

https://p.dw.com/p/13t58
तस्वीर: dapd

ह्यूमन राइट्स वॉच ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जांच आयोग की अयोग्यता चिंता का विषय है. एचआरडब्ल्यू ने पाकिस्तान सरकार से कहा है कि वह पत्रकार की हत्यारों को पकड़ने के प्रयासों में दोगुनी तेजी लाने को कहा है. एचआरडब्ल्यू के एशिया निदेशक ब्रैड एडम्स सीधे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का नाम लिया, "शहजाद की हत्या के मामले में आयोग की नाकामी दिखती है कि आईएसआई पाकिस्तान के आपराधिक न्याय तंत्र की पहुंच से बाहर है."

जांच आयोग अब तक किसी एक व्यक्ति या संस्था को हत्या का आरोपी बनाने में नाकाम रहा है. इस पर एडम्स ने कहा, "ऐसा लगता है कि शहजाद की हत्या को लेकर आयोग आईएसआई से टकराने से घबरा रहा है."

Pakistan Journalist Syed Saleem Shahzad
तस्वीर: ap

इटली की समाचार एजेंसी और हांग कांग की एक न्यूज वेबसाइट के लिए काम करने वाले 40 साल के शहजाद मई 2011 में इस्लामाबाद से अचानक लापता हो गए. दो दिन बाद शहजाद का शव पूर्वोत्तर पाकिस्तान में मिला. उनके शरीर पर यातना के निशान थे. मौत से पहले

जारी सलीम शहजाद की किताब में पाकिस्तानी सेना में आतंकवादियों की घुसपैठ का जिक्र था.

एचआरडब्ल्यू के मुताबिक, "शहजाद ने ह्यूमन राइट्स वॉच को साफ बता दिया था कि उनकी हत्या होने वाली है. आईएसआई को उन्होंने मुख्य संदिग्ध माना था."

आईएसआई शहजाद की हत्या में शामिल होने से इनकार करती रही है. खुफिया एजेंसी आरोपों को आधारहीन कहती है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें