"अफगानिस्तान को भारतीय मदद पर खुश हो पाक"
१२ जून २०११अफगान राष्ट्रपति ने कहा कि उनके देश में भारत की मौजूदगी किसी भी सूरत में पाकिस्तान के खिलाफ इस्तेमाल नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा, "अफगानिस्तान का पुराना दोस्त होने के नाते भारत बहुत ज्यादा मदद कर रहा है और वित्तीय सहायता भी दे रहा है. पाकिस्तान को खुश होना चाहिए कि एक पड़ोसी दूसरे की मदद कर रहा है."
करजई ने पाकिस्तान को भी खुश करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तो जुड़वां भाई है. उन्होंने क्षेत्र में शांति और स्थिरता लाने के लिए पाकिस्तानी नेतृत्व और लोगों की कोशिशों की तारीफ की.
मुशर्रफ से बेहतर
एक सवाल के जवाब में करजई ने मौजूदा पाक नेतृत्व को परवेज मुशर्रफ के दौर से बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि अब दोनों देशों के रिश्ते परवेज मुशर्रफ के दौर से बेहतर हैं. उन्होंने कहा की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के सत्ता में आने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में काफी सुधार हुआ है.
हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने अफगानिस्तान का दौरा किया था. करजई ने उस यात्रा को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए इस बात पर जोर दिया कि दोनों मुल्कों ने शांति आयोग स्थापित करने पर सहमति जताई है.
ईरान के साथ अफगानिस्तान के संबंधों के बारे में पूछे जाने पर करजई ने कहा, "हमने अमेरिका के साथ यह बात साफ कर दी है कि ऐसा नहीं हो सकता है कि हम ईरान के साथ संबंध न रखें." ईरान के साथ अफगानिस्तान की 900 किलोमीटर लंबी सीमा है. करजई ने कहा कि दोनों देशों के बीच भाषाई, सांस्कृतिक और धार्मिक संपर्क हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए कुमार