1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब नाव से जाएंगे श्रीलंका

Priya Esselborn१४ जून २०११

भारत और श्रीलंका के बीच तीस साल बाद एक बार फिर नाव सेवा शुरू हो गई है. श्रीलंका में शुरू हुए गृह युद्ध के कारण बंद हुई थी सेवा. मंगलवार को भारत से पहली नाव श्रीलंका पहुंची.

https://p.dw.com/p/11a1N
Indian fishermen push their boat ashore at sunrise after a night of fishing at Morjim beach in north Goa, on the Arabian Sea, southern India, Friday, March 12, 2010. (AP Photo/Kevin Frayer)
तस्वीर: AP

1044 लोगों के साथ यह नाव दक्षिण भारत के टूटीकोरिन बंदरगाह से कोलंबो पहुंची. श्रीलंका में अधिकारियों ने कहा है कि दो हफ्तों के भीतर श्रीलंका से पहली नाव भारत के लिए रवाना होगी. अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए सप्ताह में दो से तीन बार नाव सेवा चलाई जाएगी. जहाजरानी विभाग द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया, "यह दोनों देशों के लिए आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से फायदेमंद होगा. गृह युद्ध के खत्म होने के बाद श्रीलंका में पर्यटन को बढ़ावा मिला है और नाव सेवा के शुरू होने से इसे और भी लाभ मिलेगा."

Villagers cross the flooded waters of the Asia's largest river, Brahmaputra, on a boat, near village Rekhasapuri, India, Thursday, Aug. 1, 2002. Fed by torrential monsoon rains, flooded rivers have stranded or displaced nearly 13 millions in Bangladesh, India and Nepal. Tens and thousands of flood victims have taken shelter in schools or embankments built to protect towns and villages. (AP Photo/Aman Sharma)
तस्वीर: AP

श्रीलंका और भारत के बीच 1982 में गृह युद्ध शुरू होने के कारण नाव सेवा बंद कर दी गई थी. 2009 में गृह युद्ध तो खत्म हुआ लेकिन नाव सेवा बंद ही रही. दोनों देशों के बीच हुए करार के अनुसार श्रीलंका के उत्तर पश्चिमी सहर तलाईमन्नर और भारत के रामेश्वरम के बीच भी नाव सेवा शुरू की जाएगी. लेकिन यह सेवा कब शुरू होगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. गृह युद्ध के कारण तलाईमन्नर को काफी नुकसान पहुंचा था जिसे से यह शहर अभी भी पूरी तरह उबर नहीं पाया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें