अभिनेत्री ब्रिटनी मर्फी का निधन
२१ दिसम्बर २००९क्लूलेस जैसी हिट फिल्म देने वाली और 8 माइल से सुर्खियों में आई अभिनेत्री ब्रिटनी मर्फी का 32 साल की उम्र में रविवार शाम निधन हो गया. मर्फी की मौत के कारण का पता नहीं चल सका है. मर्फी ने मौत के पहले कोई सूचना भी नहीं छोड़ी है जिससे उसकी मौत को आत्महत्या करार दिया जा सके.
बताया जाता है कि मर्फी की मां ने उसे बाथरूम में एकाकएक गिरा पाया जिसके बाद ब्रिटिश पटकथा लेखक और मर्फी के पति सिमोन मोजेक के घर से रविवार सुबह आठ बजे लॉस एंजिलिस अग्निशमन विभाग को बुलाया गया था. मर्फी को बेवरली हिल्स के सिडार्स सिनाए मेडिकल सेंटर पहुंचाया गया, जहां उन्हें सुबह 10 बजे मृत घोषित कर दिया गया. लॉस एंजिलिस पुलिस ने मर्फी की मौत की जांच शुरू कर दी है. जांचकर्ताओं को पश्चिम हॉलीवुड स्थित मर्फी के घर भेजा गया है.
10 नवंबर 1977 में अटलांटा में जन्मी मर्फी न्यू जर्सी में पली बढ़ी और अभिनय के लिए अपनी मां के साथ लॉस एंजिलिस आ गईं. मर्फी का करियर 1990 के शुरुआत में टेलीविजन धारावाहिकों, विज्ञापन और फिल्मों में छोटी मोटी भूमिका से शुरू हुआ. मर्फी गर्ल इनट्रप्टेड, क्लूलेस, हैपी फीट और 8 माइल जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं.
2008 में एक ऐसी ही दुखद घटना में 28 साल के हॉलीवुड स्टार हीथ लेजर भी अपने न्यू यॉर्क के अपार्टमेंट से मृत पाए गए थे. हीथ लेजर हॉलीवुड के उभरते सुपर स्टार थे. लेकिन अब तक उनके मौत के कारण पर सस्पेंस जारी है. उन्हें मरणोपरांत फ़िल्मों के सबसे बड़े सम्मान ऑस्कर से भी नवाज़ा गया.
साल 2009 अमेरिका और कला जगत के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा. इसी साल पॉप संगीत के सबसे बड़े सितारे माइकल जैक्सन का भी अचानक निधन हो गया.
रिपोर्टः एजेंसियां/तनुश्री सचदेव
संपादनः ए जमाल