1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अभिनेत्री से अम्मा तक जयललिता का सफर

६ दिसम्बर २०१६

पार्टी के अंदर और सरकार में रहते हुए मुश्किल और कठोर फैसलों के लिए मशहूर जयललिता को तमिलनाडु में आयरन लेडी और तमिलनाडु की मार्गरेट थैचर भी कहा जाता था.

https://p.dw.com/p/11Fqm
All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam ARCHIV 2011
चेन्नई के एक अस्पताल में 68 साल की आयु में आखिरी सांस लीतस्वीर: Dibyangshu Sarkar/AFP/Getty Images

कम उम्र में मां संध्या के गुजर जाने के बाद जयललिता को पूर्व अभिनेता और नेता एमजी रामचंद्रन 1982 में राजनीति में लाए. उसी साल वह एआईएडीएमके के टिकट पर राज्यसभा के लिए मनोनीत की गईं और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा.

हालांकि 1987 में जयललिता को पार्टी के प्रोपेगेंडा सचिव के पद से हटा दिया गया. उसी साल वरिष्ठ नेता एसडी सोमसुंदरम को भी पार्टी से हटाया गया. उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगा.

फिल्मों से नाम कमाया

संध्या और जयराम की बेटी जयललिता का जन्म 1948 में मैसूर में हुआ और सिर्फ 15 साल की उम्र में परिवार को चलाने के लिए उन्होंने फिल्मों का रुख कर लिया. उन्होंने जाने माने निर्देशक श्रीधर की फिल्म वेन्नीरादई से अपना करियर शुरू किया और लगभग 300 फिल्मों में काम किया. उन्होंने तमिल के अलावा तेलुगु, कन्नड़ और हिन्दी फिल्मों में भी काम किया.

जयललिता ने धर्मेंद्र सहित कई अभिनेताओं के साथ काम किया लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में शिवाजी गणेशन और एमजी रामचंद्रन के साथ ही आईं. जब राजनीति में आने के बाद एमजी रामचंद्रन बहुत व्यस्त हो गए तो उन्होंने जयललिता के कंधों पर पार्टी के प्रचार का काम सौंप दिया. उस वक्त रामचंद्रन के करीबी सहयोगियों एसडी सोमसुंदरम और आरएम वीरप्पन ने इसका विरोध किया लेकिन बाद में जब 1991 में जयललिता मुख्यमंत्री बनीं, तो वे उनके साथ आ गए.

किन विवादों से घिरी रहीं अम्मा, देखिए

जयललिता ने मुख्य रूप से राजनीति 1984 में शुरू की. उस वक्त इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी और एमजी रामचंद्रन बीमार थे. इसकी सहानुभूति पर सवार जयललिता ने एआईएडीएमके और कांग्रेस का गठबंधन कर लिया और चुनाव में कूद पड़ीं.

उधर रामचंद्रन की तबीयत बिगड़ती चली गई और उन्हें इलाज के लिए अमेरिका भेजा गया, जहां 1987 में उनका निधन हो गया. उसके बाद उनकी पत्नी जानकी कुछ दिनों के लिए राज्य की मुख्यमंत्री बनीं. लेकिन जयललिता ने खुद को रामचंद्रन का असली उत्तराधिकारी बताते हुए पार्टी तोड़ दी. विधानसभा चुनाव में उन्हें 23 सीटें मिलीं, जबकि जानकी को सिर्फ एक.

पहली बार मुख्यमंत्री

1991 में राजीव गांधी की हत्या हुई. इसके बाद चुनाव में जयललिता ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया, जिसका उन्हें फायदा पहुंचा. लोगों में डीएमके के प्रति जबरदस्त गुस्सा था क्योंकि लोग उसे लिट्टे का समर्थक समझते थे. मुख्यमंत्री बनने के बाद जयललिता ने लिट्टे पर पाबंदी लगाने का अनुरोध किया, जिसे केंद्र सरकार ने मान लिया. हालांकि हिंदूवादी समझी जाती थीं लेकिन उन्होंने शिव सेना और बीजेपी की कार सेवा के खिलाफ बोला.

पहली बार मुख्यमंत्री रहते हुए जयललिता पर कई आरोप लगे. उन्होंने कभी शादी नहीं की लेकिन अपने दत्तक पुत्र वीएन सुधाकरण की शादी पर पानी की तरह पैसे बहाए. उसके बाद उन्होंने उस वक्त के प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव को "नकारा" घोषित कर दिया.

कठोर फैसले

2001 में वह दोबारा सत्ता में आईं. तब उन्होंने लॉटरी टिकट पर पाबंदी लगा दी. हड़ताल पर जाने की वजह से दो लाख कर्मचारियों को एक साथ नौकरी से निकाल दिया, किसानों की मुफ्त बिजली पर रोक लगा दी, राशन की दुकानों में चावल की कीमत बढ़ा दी, 5000 रुपये से ज्यादा कमाने वालों के राशन कार्ड खारिज कर दिए, बस किराया बढ़ा दिया और मंदिरों में जानवरों की बलि पर रोक लगा दी.

लेकिन 2004 के लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हारने के बाद उन्होंने पशुबलि की अनुमति दे दी और किसानों की मुफ्त बिजली भी बहाल हो गई. उन्हें अपनी आलोचना बिलकुल पसंद नहीं है और इस वजह से उन्होंने कई अखबारों के खिलाफ मानहानि के मुकदमे किए. कुल चार बार जयललिता तमिनाडु की मुख्यमंत्री बनीं. समर्थकों के लिए जहां वो किसी देवी के कम नहीं थी, वहीं आलोचक उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते थे.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः एस गौड़