1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अभ्यास के दौरान बाल बाल बचे सचिन

११ दिसम्बर २०१०

दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर अभ्यास करते वक्त मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर घायल होने से बाल बाल बचे. उमेश यादव की एक गेंद अचानक उठी और सचिन के हेलमेट पर जा टकराई. इससे कुछ देर तक भारतीय खेमे में खलबली मच गई.

https://p.dw.com/p/QVmb
तस्वीर: AP

केपटाउन में नेट प्रैक्टिस के दौरान सचिन उमेश यादव की एक गेंद को झुककर डक करना चाह रहे थे, लेकिन बॉल सीधे उनके हेलमेट से जा टकराई. सुबह के सत्र के दौरान हुए इस वाकये के बाद भारतीय खेमे में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई. सचिन ने तुंरत हेलमेट उतारा, यादव भागते हुए उनके पास गए. यादव ने हाथ लगाकर सचिन का सिर देखा और राहत की सांस ली.

इसके बाद सचिन ने मुस्कुराहट भरे अंदाज में यादव को थपकी दी और दोबारा बल्ला पकड़ लिया. कोच गैरी कर्स्टन के मुताबिक चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा, ''नेट पर आप ऐसी चीजों पर नियंत्रण नहीं कर सकते. ऐसी घटनाएं भारत में भी अभ्यास के दौरान होती हैं. खिलाड़ियों को हल्की फुल्की चोटें लगती रहती हैं. आपको सिर्फ यही उम्मीद रहती है कि बस कुछ गंभीर न हो.''

गुरु गैरी ने साफ किया है कि टीम उछाल भरी पिच पर अभ्यास करती रहेगी. कोच ने कहा, ''एक जगह फ्लैट है, उसमें गेंद नीची रह रही है. दूसरी एकदम उलट उछाल भरी है. खिलाड़ी उछाल भरे विकेट पर ही अभ्यास करना चाह रहे हैं. इससे मैं काफी उत्साहित हूं. हम इस पर अभ्यास करते रहेंगे.''

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज अगले हफ्ते से शुरू हो रही है. पहला टेस्ट 16 दिसंबर से सेंचुरियन के मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को परास्त करने के बाद अब धोनी ब्रिग्रेड के सामने मिशन अफ्रीका है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें