अमर सिंह के खिलाफ कोर्ट पहुंचे शांति भूषण
१८ अप्रैल २०११हाल ही में एक सीडी मीडिया में आई थी. इस सीडी में शांति भूषण और कुछ नेताओं के बीच फोन बातचीत की रिकॉर्डिंग है. ये लोग किसी जज को प्रभावित करने के बारे में बातचीत करते सुनाई देते हैं. वरिष्ठ वकील शांति भूषण का आरोप है कि यह सीडी नकली है और अमर सिंह ने उन्हें बदनाम कराने के लिए इसे तैयार कराई है.
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है, "याचक (शांति भूषण) एक सीडी के बारे में सुप्रीम कोर्ट से अपील कर रहे हैं. इस सीडी में याचक, मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह के बीच काल्पनिक बातचीत है. यह न्यायपालिका पर कलंक है."
भूषण चाहते हैं कि उनकी याचिका चीफ जस्टिस एसएच कपाड़िया के सामने पेश की जाए और इस पर कोर्ट संज्ञान लेकर स्वतः कार्रवाई करे. उन्होंने इस याचिका के साथ दो अलग अलग लैब की रिपोर्ट भी पेश की है. इनमें से एक हैदराबाद की ट्रुथ लैब है. इस लैब के मालिक केंद्रीय फोरेंसिक साइंस लैब के पूर्व निदेशक हैं.
शांति भूषण ने इस मामले में विशेष जांच दल से जांच कराए जाने की मांग की है ताकि पता लगाया जा सके कि इस सीडी को तैयार कराने और बंटवाने में किन लोगों का हाथ है. अमर सिंह के खिलाफ आरोपों के समर्थन में भूषण ने सीडी में कही गई बातों की तुलना अमर सिंह की एक पुरानी सीडी की बातों से की है. 2006 में आई वह सीडी अब सुप्रीम कोर्ट के रिकॉर्ड का हिस्सा है.
याचिका में कहा गया है, "जब यह साबित हो जाता है कि सीडी नकली है तो सवाल उठता है कि सीडी तैयार किसने कराई. ऐसा लगता है कि इसमें अमर सिंह शामिल हैं क्योंकि बातचीत में वह कह रहे हैं कि शांति भूषण उनके साथ बैठे हैं. सच यह है कि याचक उनसे कभी नहीं मिला. इसलिए अगर अमर सिंह का यह वाक्य उन्हीं की आवाज में है, तो जाहिर है कि वह किसी न किसी तरह इस सीडी को तैयार कराने से जुड़े हैं."
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एमजी