1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमूल बेबी हैं राहुल गांधी: अच्युतानंदन

११ अप्रैल २०११

केरल के मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की खिंचाई की. अच्युतानंदन ने राहुल को अमूल बेबी कहा. वामपंथी नेता ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनियां गांधी पर भी व्यंग बाण छोड़े.

https://p.dw.com/p/10r6L
तस्वीर: UNI

एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने सीपीएम नेता अच्युतानंदन को बुर्जुग बताया. राहुल ने कहा कि अच्युतानंदन अभी 87 साल के हैं, अगर आपने उन्हें दोबारा चुना तो पांच साल बाद आपके पास 93 साल का मुख्यमंत्री होगा. इसके जवाब में अच्युतानंदन ने कहा, ''राहुल गांधी एक अमूल बेबी हैं. वह केरल के अमूल बेबियों के लिए प्रचार करने आए हैं.''

वरिष्ठ वामपंथी नेता ने यह भी कहा कि उन्होंने 16 साल की उम्र से संघर्ष करते हुए राजनीतिक जीवन शुरू किया है, उन्हें राहुल की तरह परिवारवाद की वजह से राजनीतिक पहचान नहीं मिली है.

अच्युतानंदन ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी जवाब दिया. एक रैली के दौरान मनमोहन ने कहा कि लेफ्ट के शासन में केरल और पश्चिम बंगाल को खासा नुकसान हुआ है. इस पर केरल के मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री अब भी ''अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व अधिकारी वाले खुमार'' में हैं. ''यूपीए के साझेदार भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं और प्रधानमंत्री बेचारगी की मुद्रा में हैं.''

रविवार को लंबे वक्त बाद अच्युतानंदन राजनीतिक बयानबाजी के रंग में दिखे. राहुल और मनमोहन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी उनके बयानों में आईं. सोनिया केरल में किसानों की आत्महत्या बंद होने को अपनी सरकार की उपलब्धि बता चुकी हैं. इस पर व्यंग करते हुए अच्युतानंदन ने पूछा कि आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में भी तो कांग्रेस की सरकार है, वहां कांग्रेस किसानों की आत्महत्या क्यों नहीं रोक रही है. केरल में 13 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी