1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका और रूस के बीच निरस्त्रीकरण वार्ता

२४ अप्रैल २००९

परमाणु हथियार विरोधियों के लंबे इंतज़ार के बाद आज रोम में अमेरिका और रूस के बीच हथियारों की कटौती पर बातचीत शुरू हुई. दोनों देशों के वार्ताकारों ने पहले चक्र की बातचीत को अत्यंत उत्पादक बताया.

https://p.dw.com/p/Hdqx
जर्मनी में तैनात पर्शिंग मिसाइल की फाइल तस्वीरतस्वीर: AP

एक बातचीत जो न सिर्फ़ परमाणु हथियारों को कम करने पर लक्षित है बल्कि बिगड़े पारस्परिक संबंधों को बेहतर बनाने पर भी. अमेरिका की सहायक विदेशमंत्री रोज़ गोटेमौएलर ने रोम में हुई बैठक को अत्यंत उत्पादक और तेज़ शुरुआत बताया. तो रूसी विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण प्रभारी अनातोली अंतोनोव ने कहा कि रूस साल के अंत तक नई संधि तैयार करने के लिए सब कुछ करेगा.

Demonstration für nukleare Abrüstung
परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रदर्शन होते रहे हैंतस्वीर: AP

अमेरिकी दूतावास में गोटेमौएलर के साथ अप्रत्याशित रूप से एक प्रेस कांफ़्रेंस को संबोधित करते हुए और अंग्रेज़ी में बोलते हुए अंतोनोव ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि नई संधि दोनों देशों के संबंधों को बेहतर बनाने और विश्व में भरोसे और पूर्वानुमान क्षमता को बढ़ावा देने में मददगार होगी.

इस महीने के आरंभ में लंदन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव की भेंट में सामरिक हथियारों में कटौती की संधि स्टार्ट 1 के बाद की संधि पर बातचीत शुरू करने का फ़ैसला लिया गया था. दोनों पक्ष नई अस्त्र कटौती संधि को नाटो के विस्तार और ईरान के परमाणु कार्यक्रम जैसे मुद्दों पर विवादों के बावजूद दोनों पक्षों के साथ काम करने का रास्ता मानते हैं.

START I Abkommen 1991
बुश और गोर्वाचोव ने की थी स्टार्ट 1 संधितस्वीर: picture-alliance/dpa

अमेरिकी सहायक विदेशमंत्री गोटेमौएलर ने पहले चक्र की बातचीत के बाद कहा कि ये बातचीत कई क्षेत्रों में प्रगति के लिए पारस्परिक भरोसा बहाल करने के लिए महत्वपूर्ण है. अंतोनोव ने कहा है कि पहली व्यापक बातचीत मई में अमेरिका में शुरू होगी.

रोम में एक दिन की बैठक में वार्ता की रूपरेखा पर चर्चा हुई. अगले दो महीनों में वाशिंग्टन और मॉस्को में दोनों पक्षों के बीच और बैठकों की योजना है. राष्ट्रपति बराक ओबामा और राष्ट्रपति मेदवेदेव ने अपने वार्ताकारों को संधि पर होने वाली प्रगति पर जुलाई तक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. ओबामा शिखर बैठक के लिए जुलाई में मॉस्को जाएंगे.

रिपोर्ट- एजेंसियां/महेश झा

संपादन- राम यादव