1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिकी बच्ची की हत्या में मां निर्दोष

६ जुलाई २०११

अमेरिका के चर्चित केली हत्याकांड में अदालत ने उसकी मां को निर्दोष करार दिया है. पिछले तीन साल से यह हत्याकांड सुर्खियों में था, जिसमें 25 साल की केसी एंथनी पर अपने मजे के लिए दो साल की बेटी की हत्या का आरोप था.

https://p.dw.com/p/11pfH
तस्वीर: AP

सात महिलाओं और पांच पुरुषों की जूरी ने छह हफ्ते तक चले मुकदमे में एंथनी को बाल शोषण और हत्या के मामले में भी बरी कर दिया. हालांकि उन पर अदालत को गुमराह करने और असत्य कहने जैसे चार मामले चलेंगे. लेकिन समझा जाता है कि जेल में इतने दिन काटने के बाद उन्हें रिहा कर दिया जाएगा. हत्या का आरोप साबित होने पर एंथनी को मौत की सजा भी हो सकती थी. अमेरिकी मीडिया हाथ धोकर इस केस के पीछे पड़ा था.

वकीलों का कहना था कि एंथनी ने आजाद जिन्दगी बिताने के इरादे से अपनी दो साल की बेटी का खून कर दिया है. उसकी बेटी केली को जून 2008 के बाद से नहीं देखा गया था. वकीलों ने अदालत में ऐसी तस्वीरें पेश की थीं, जिसमें एंथनी बेटी के गायब होने के कुछ ही देर बाद अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती दिख रही थीं. बचाव पक्ष का दावा था कि केली घर के स्वीमिंग पूल में डूब गई. आरोप लगाने वाले वकीलों ने केस के नतीजे पर निराशा जताई और कहा कि मीडिया ने इस मामले को जरूरत से ज्यादा तूल दे दिया.

बेटी के गायब होने के बाद सबसे पहले एंथनी ने कहा कि उसकी दाई ने केली का अपहरण कर लिया लेकिन बाद में अदालती कार्रवाई के दौरान उसने कहा कि उसकी बेटी स्वीमिंग पूल में डूब गई. फ्लोरिडा के ऑरलैंडो से केली के गायब होने के बाद से ही यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ था.

केली के गायब होने के छह महीने बाद उसका अवशेष घर से करीब आधा किलोमीटर दूर पाया गया. वकीलों का कहना था कि एंथनी अपनी कार में बच्ची की लाश वहां ले गई और उसके कंप्यूटर की जांच से पता चलता है कि उसने इंटरनेट पर क्लोरोफॉर्म के बारे में जानकारी हासिल की थी. लेकिन बचाव पक्ष की दलील थी कि बेटी केली गलती से स्वीमिंग पूल में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई और इसके बाद एंथनी ने अपने पिता जॉर्ज के साथ मिल कर इस मामले को छिपाने की कोशिश की.

मामले की सुनवाई का सीधा प्रसारण किया गया. जैसे ही अदालत ने फैसला सुनाया, एंथनी रो पड़ी और उन्होंने अपने वकील को गले लगा लिया. उनके वकील जोस बाएज ने कहा, "केसी ने केली की हत्या नहीं की है. यह समझना आसान है."

फैसले के बाद एंथनी के मां, बाप और भाई ने अपने वकील के जरिए एक बयान जारी कर कहा कि फैसले के साथ उनके जीवन का यह अध्याय खत्म हो गया और अब वे अपना जीवन दोबारा शुरू करने की कोशिश करेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एन रंजन