अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्राउले का इस्तीफा
१४ मार्च २०११अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने क्राउले का इस्तीफा बड़े दुख के साथ मंजूर कर लिया है. क्राउले ने विदेश मंत्रालय में सार्वजनिक मामलों के सहायक सचिव और प्रमुख प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभायी.
क्राउले ने अपने इस्तीफे में कहा, "मैं अपनी टिप्पणी की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं." दो दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से पीजे क्राउले की टिप्पणी पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया था.
बीबीसी के एक संवाददाता ने पिछले हफ्ते खबर दी थी कि वायु सेना के रिटायर्ड कर्नल क्राउले ने मैसेचुसेट्स यूनिवर्सिटी में कुछ लोगों के सामने ब्रैडले मैनिंग पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि जेल में बंद खुफिया सेवा के पूर्व विश्लेषक मैनिंग के साथ किया जा रहा व्यवहार हास्यास्पद और मूर्खतापूर्ण है.
23 साल के मैनिंग को वर्जीनिया के मरीन बेस में रखा गया है. उन पर इराक में तैनात रहने के दौरान गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप हैं. उनके वकीलों ने शिकायत की है कि उनके साथ मरीन बेस में अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है.
पेंटागन ने कहा है कि मैनिंग को दिन में 23 घंटे अकेला रखा जाता है. उन्हें बिना कपड़ों के सुलाया जाता है और बार बार जगाया जाता है ताकि उनकी सुरक्षा की तसल्ली की जा सके.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः आभा एम