अयोध्या फैसले को बॉलीवुड का सलाम
१ अक्टूबर २०१०वैसे अयोध्या विवाद पर फैसला आने के कुछ दिन पहले से ही फिल्म जगत के सितारों ने जनता से संयम बनाए रखने की अपील शुरू कर दी थी. गुरुवार को फैसला आने के बाद बॉलीवुड के बड़े नामों ने कोर्ट के फैसले का समर्थन किया. बैंडिट क्वीन और एलिजाबेथ जैसी फिल्में बना चुके निर्देशक शेखर कपूर ने अपने संदेश में कहा, "कोर्ट ने फैसला सुनाते समय परिपक्वता दिखाई है."
हृतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा और प्रीति जिंटा ने भी फैसले पर अपनी राय जाहिर की है. प्रीति जिंटा ने कहा, "एकता और परिपक्वता दिखाने के लिए वह भारतीय लोगों का आभार व्यक्त करती हैं. नाजुक स्थिति से निपटने में सरकार और मीडिया की भूमिका को भी साधुवाद." हृतिक रोशन ने अपने संक्षिप्त संदेश में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. अयोध्या विवाद पर फैसला आने के बाद सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाले लोगों में प्रियंका चोपड़ा रहीं.
प्रियंका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "फैसले के बारे में और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है लेकिन लोगों ने राय व्यक्त करनी शुरू कर दी है. आप उनसे सहमत हों या न हों, अपनी बात कहने के लिए आवाज का सहारा लें, हिंसा का नहीं. और जैसा मैं कहती रही हूं. शांति बनाए रखें. देश का सवाल है."
प्रियंका चोपड़ा की राय से मुन्ना भाई एमबीबीएस में सर्किट की भूमिका निभाने वाले अरशद वारसी भी इत्तफाक रखते हैं. "आओ इस फैसले को स्वीकार करें और वकीलों को नजरअंदाज करें. मानवता ही हमारा धर्म होना चाहिए." गुल पनाग ने अपने संदेश में कहा, "अयोध्या पर फैसले से अब दोनों पक्षों के पास लड़ाई करने के लिए कुछ नहीं बचा है. जैसे किसी बच्चे की देखभाल की जिम्मेदारी मां बाप को संयुक्त रूप से सौंप दी गई हो. सतर्क और संतुलित फैसला है जिसमें इतिहास का ख्याल रखा गया है."
अयोध्या पर फैसला 24 सितम्बर को आना तय था और उससे पहले से रणबीर कपूर, अनिल कपूर, फरहान अख्तर, अजय देवगन, प्रियंका चोपड़ा और अन्य फिल्मी सितारों ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपने फैन्स से कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की थी.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: ए जमाल