अलोंसो ने जीती सिंगापुर ग्रां प्री
२६ सितम्बर २०१०सीजन में अलोंसो की यह चौथी जीत है. इसके लिए उन्होंने एक घंटा 57 मिनट और 53 सेकंड्स का वक्त लिया. तीसरे नंबर पर रहे रेड बुल के मार्क वेबर. उनके बाद वर्ल्ड चैंपियन मैकलारेन के जेन्सन बटन ने सीमा रेखा पार की. लेकिन इस रेस में लुइस हेमिल्टन की वर्ल्ड चैंपियन बनने की उम्मीदों को करारा झटका लगा. पिछली चार मौकों में तीसरी बार वह रेस पूरी करने में नाकाम रहे. रेस के दौरान वे वेबर को ओवरटेक करने की कोशिश में उनकी कार से उलझ गए और आगे नहीं बढ़ पाए.
अब इस सीजन की चार रेस बाकी हैं. मार्क वेबर 202 अंकों के साथ सबसे ऊपर हैं. दूसरे नंबर पर हैं अलोंसो जो अब उनसे बस कुछ ही पीछे हैं. सिंगापुर में जीत के साथ ही उन्होंने 191 अंक जुटा लिए हैं. हेमिल्टन 182 अंकों के साथ तीसरे नंबर हैं. फेटल के 181 अंक हैं जबकि पांचवें नंबर पर हैं जेन्सन बटन, जिनके 177 अंक हैं.
सिंगापुर में फ्लड लाइट्स में हुई यह रेस काफी घटनाओं से भरी रही. अलोंसो ने पोल पोजिशन से शुरुआत की और पूरी दौड़ में सबसे आगे बने रहे. उन्होंने कहीं भी अपने किसी प्रतिद्वन्द्वी को अपने नजदीक नहीं आने दिया.
वेबर पांचवें नंबर पर खड़े थे. उन्होंने इस बार अपनी रणनीति कुछ बदली और चौथे लैप के बाद हार्ड टायर्स लगा लिए. 34 साल के वेबर ने सातवें लैप में कामुई कोबायाशी को पछाड़ा. फिर वह मिषाएल शूमाखर को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ गए.
फेटेल लगातार अलोंसो से आगे निकलने की कोशिश करते रहे, लेकिन चालाक अलोंसो ने तीन सेकंड्स का गैप हमेशा बनाए रखा. और आखिर तक फेटेल उस गैप को पार नहीं कर सके. अब इन दिग्गजों को 10 अक्तूबर में सुजुका में जापानी ग्रां प्री में भिड़ना है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः महेश झा