अल जवाहिरी पर जानकारी साझा करे अमेरिकाः पाक
११ जुलाई २०११रविवार को काबुल दौरे पर पहुंचने से पहले अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पैनेटा ने पाकिस्तान से कहा कि वह अल कायदा के नए मुखिया का पता लगाए. उनका मानना है कि अल जवाहिरी अफगान सीमा से लगने वाले पाकिस्तान के कबायली इलाकों में छिपा है. इस बयान पर प्रतिक्रिया में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अतहर अब्बास ने कहा, "हम चाहते हैं कि अमेरिकी खुफिया प्रतिष्ठान अल जवाहिरी और अन्य अहम लक्ष्यों के बारे में मौजूद और कारगर जानकारी हमसे साझा करे ताकि पाकिस्तान उनके खिलाफ कार्रवाई कर सके."
पाकिस्तानी प्रवक्ता ने कहा कि उनकी सेना पहले ही अल कायदा और उससे जुड़े गुटों के खिलाफ सघन अभियान चला रही है क्योंकि वे देश के लिए खतरा हैं. अब्बास के मुताबिक, "आतंकवादी नेतृत्व और अहम लक्ष्यों को निशाना बनाया जा रहा है." 2 मई को एबटाबाद में अमेरिकी सैन्य अभियान में अल कायदा नेता ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद से दोनों देशों में तीखा वाकयुद्ध हो रहा है.
पाकिस्तान का कहना है कि बिन लादेन के खिलाफ कार्रवाई एकतरफा और अनाधिकृत कदम था जो देश की संप्रभुता का उल्लंघन है. वहीं अमेरिकी सरकार इस्लामी चरमपंथियों के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की इच्छाशक्ति पर सवाल उठा रही है. ओबामा प्रशासन का कहना है कि पाकिस्तानी सेना में ऐसे तत्व मौजूद हैं जो चरमपंथियों से हमदर्दी रखते हैं.
दोनों देशों के तनाव के बीच पाकिस्तान ने हाल ही में 100 से ज्यादा अमेरिकी और ब्रिटिश सैन्य प्रशिक्षकों को अपने यहां से निकाल दिया. इसके जवाब में अमेरिका ने पाकिस्तानी सेना को दी जाने वाली 80 करोड़ डॉलर की रकम रोक ली है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एन रंजन