1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अवतार का नया विश्व रिकॉर्ड

३ जनवरी २०१०

साइंस फ़िक्शन पर आधारित हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फ़िल्म अवतार ने हॉलीवुड सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे तेज़ कमाई का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. रविवार तीन जनवरी तक उसने एक अरब डॉलर से ज़्यादा कमा लिए थे.

https://p.dw.com/p/LJMa
तस्वीर: 20th Century Fox

कम समय में इतनी तेज़ी से पैसे किसी फ़िल्म ने दुनिया में अब तक नहीं कमाए हैं. और ये भी एक रिकॉर्ड है. ये आंकड़ा एक्सीबिटर रिलेशन्स नाम की कंपनी ने जारी किए हैं. 17 दिन पहले सिनेमाघरों में आई अवतार फ़िल्म अब तक की सबसे महंगी फ़िल्म भी है. टाइटेनिक जैसी फ़िल्म के निर्देशक जेम्स कैमरून की इस थ्री डी फ़िल्म के निर्माण में 30 से 50 करोड़ डॉलर की लागत आई है.

बॉक्स ऑफ़िस पर सर्वकालिक बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली चुनिंदा फ़िल्मों में अवतार का नाम भी जुड़ गया है. ख़ास बात ये है कि एक अरब डॉलर का जादुई आंकड़ा छूने में ये फ़िल्म अब तक की सबसे तत्पर फ़िल्म पाई गई है. टाइटेनिक और द रिटर्न ऑफ़ द किंग के बाद सबसे बड़ी कमाई वाली ये तीसरी फ़िल्म है.

Filmszene Avatar
मिशन पंडोरा का दृश्यतस्वीर: 2009 Twentieth Century Fox

साइंस फ़िक्शन पर आधारित अवतार फ़िल्म में एक पूर्व सैनिक की कहानी है जो युद्ध से लौटने के बाद लकवे का शिकार हो गया है. उसे पंडोरा नाम के ग्रह पर एक मिशन के लिए भेजा जाता है जहां वो नीलवर्ण की एक अजीब लड़की के प्यार में पड़ जाता है. जो एलीन नावी जाति की है. इस दौरान हीरो को पता चलता है कि कैसे कुदरत के साथ सहयोग करके शांति से रहा जा सकता है. लेकिन तभी उसे मिशन में भेजने वाली सेना संसाधनों की होड़ में वहां हमला कर देती है. नायक समझाता रहता है कि ऐसा मत करो, लेकिन इंसानी इच्छाएं ख़ून बहाकर ही दम लेती है. आख़िरकार हीरो पंडोरा के लोगों के लिए उठ खड़ा होता है और फ़िल्म एक दिलचस्प सवाल और मोड़ पर ख़त्म होती है.

इससे पहले अवतार ने एक वीकेंड में सर्वाधिक बॉक्स ऑफ़िस कमाई का रिकार्ड बनाने में भी मुख्य भूमिका निभाई थी. क्रिसमस वाले सप्ताहांत में अवतार और कुछ और फ़िल्मों ने मिलकर बॉक्स ऑफ़िस को ख़जा़ने को पहली बार इतना मालामाल कर दिया था.

Filmszene Avatar
तस्वीर: 2009 Twentieth Century Fox

उस वीकेंड की कुल कमाई 27 करोड़ डॉलर की हुई थी. हालांकि ज़्यादा योगदान अवतार और शरलॉक होम्स नाम की फ़िल्म का ही रहा. इससे पहले जुलाई 2008 में बैटमैन सीरीज़ की द डार्क नाइट ने 26 करोड़ डॉलर की कमाई की थी. अंतर इतना ही है कि उस समय रिकॉर्ड बनाने वाली वो अकेली फ़िल्म थी, इस बार तीन चार फ़िल्मों ने साझा रिकॉर्ड बनाया.

अवतार ने साढ़े सात करोड़ डॉलर से ज़्यादा की कमाई की थी. दूसरे नंबर पर रही शरलॉक होम्स जिसके खाते में आए छह करोड़ 24 लाख डॉलर. तीसरे नंबर पर रही कॉमेडी फ़िल्म एल्विन एंड द चिपमंक्स. उसे क़रीब पांच करोड़ डॉलर की कमाई हुई. इट्स कॉम्प्लिकेटड नाम की प्रेम त्रिकोण कॉमेडी फिल्म का नंबर दो करोड़ डॉलर के साथ चौथा रहा था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस जोशी

संपादन: ओ सिंह