पुतिन को धन्यवाद देने अचानक पहुंचे असद
२१ अक्टूबर २०१५यह जानकारी क्रेमलिन के वेबसाइट पर दी गयी है. असद के साथ बातचीत के दौरान पुतिन ने कहा कि वे सीरिया में संघर्ष का अंत और देश की समस्या का राजनीतिक हल चाहते हैं जिसके लिए रूस दुनिया के अन्य देशों के साथ मिलकर काम करने को तैयार है. पुतिन ने कहा कि सीरिया में सैन्य मोर्चे पर कार्रवाई के अनुकूल परिणाम आ रहे हैं, जो वहां की राजनीतिक शक्तियों के साथ मिलकर समस्या का राजनीतिक हल निकालने का आधार बन सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि रूस आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में अपनी सैनिक सहायता जारी रखने के लिए तैयार है.
इस बीच सीरिया की सेना ने इस बात का खंडन किया है कि उसकी जमीनी लड़ाई में रूस के सैनिक शामिल हैं. उसका कहना है कि सीरिया की लड़ाई में केवल रूस के लड़ाकू विमान भाग ले रहे हैं. रूसी सैनिकों की सीरिया में मौजूदगी की खबर का खंडन करते हुए सीरिया की सेना ने इसे झूठे प्रचार का नाम दिया है. रूस तीन सप्ताह से सीरिया में इस्लामिक स्टेट और विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले कर रहा है.
वहीं तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लु ने कहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के अपने पद से हटने के बाद ही वहां राजनीतिक परिवर्तन संभव है और इस संबंध में तुर्की की नीति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. तुर्की की सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तुर्की सीरिया में राजनीतिक परिवर्तन की स्थिति में असद को छह महीने तक सांकेतिक प्रमुख के रुप में सत्ता में बने रहना स्वीकार कर सकता है.
सीरिया के ही संबंध में 23 अक्टूबर को वियना में रूस, सऊदी अरब और जॉर्डन की बैठक होने वाली है. इसके पहले बुधवार को अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने रूस के विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव के साथ टेलीफोन पर बातचीत की.
आईबी/आरआर (रॉयटर्स)