असांज पर फिल्म बनाएंगे स्पीलबर्ग
४ मार्च २०११पिछले साल विकीलीक्स वेबसाइट की तरफ से जारी गोपनीय अमेरिकी दस्तावेजों को प्रकाशित करने वाले ब्रिटिश अखबार गार्डियन की प्रवक्ता ने बताया, "ड्रीमवर्क्स ने किताब के अधिकार खरीद लिए हैं." यानी अमेरिका की नींद उड़ाने वाले असांज की कहानी जल्द ही पर्दे पर देखने को मिल सकती है.
गार्डिन के पत्रकारों डेविड लेग और ल्यूक हार्डिंग ने असांज पर किताब लिखी है जिसे विकीलीक्सः इनसाइट जूलियन असांज्स वॉर ऑन सीक्रेसी नाम दिया गया है. इसमें ऑस्ट्रेलियाई नागरिक और कंप्यूटर हैकर रहे असांज की जिंदगी के साथ साथ अमेरिकी राजनयिक संदेशों तक के लीक होने की दास्तान बताई गई है. बताया जाता है कि इस किताब के प्रकाशित होने के बाद से असांज और गार्डियन के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए. असांज फिलहाल ब्रिटेन में हैं और खुद को स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने बचने की लड़ाई लड़ रहे हैं. स्वीडन में उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं जिनसे असांज इनकार करते हैं.
ड्रीमवर्क्स स्टूडियो की स्थापना 1994 में स्पीलबर्ग, जेफ्रे कात्सेनबर्ग और डेविस जेफेन ने की.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः ओ सिंह