1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अहमदीनेजाद की कार पर करोड़ों की बोली

१ जनवरी २०११

अगर आप राष्ट्रपति हों तो आपकी पुरानी कार की भी कीमत बढ़ जाती है. ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद की पुरानी कार के लिए 10 लाख डॉलर की बोली लगी है.

https://p.dw.com/p/zsOQ
तस्वीर: AP

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने कहा है कि कार पर धर्मार्थ के लिए बोली लगाई जा रही है. 1977 में बनी कार की नीलामी फरवरी में दक्षिण पश्चिमी शहर अबादान में होगी लेकिन उसके लिए बोली लगनी आज से ही एक वेबसाइट पर शुरू हो गई है.

ईरान के सामाजिक कल्याण संगठन के प्रमुख अहमद इसफंदियारी ने इरना से बताया कि अब तक सबसे अधिक बोली लगाने वाला व्यक्ति एक अरब मुल्क का है और वह यह कार अपने निजी ऑटोमोबाइल संगर्ह के लिए खरीदना चाहता है. उन्होंने बोली लगाने वाले के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी.

ईरानी अधिकारी द्वारा दस लाख डॉलर की बोली के बारे में दी गई सूचना को जांचने परखने की कोई संभावना नहीं है, लेकिन यदि बोली की रकम सही है तो यह ईरान के सेकंड हैंड बाजार में कार की असली कीमत से कई गुना ज्यादा है. राष्ट्रपति के अपनी कार बेचने का कदम कम आय वाले परिवारों के लिए रिहायश उपलब्ध कराने के लिए धन जुटाने की योजना का हिस्सा है.

ईरान में घर की समस्या सबसे बड़ी राजनीतिक समस्या है. खास कर कम आय वाले परिवारों के लिए घर पाना बहुत ही मुश्किल होता है. अहमदीनेजाद ने लोगों को सस्ते मकान उपलब्ध कराने की पहलकदमी शुरू की है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी