1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अहम मोड़ पर लीबिया में लडा़ई

१६ अगस्त २०११

लीबिया में विद्रोहियों और कर्नल गद्दाफी की सेना में जारी लड़ाई अहम मोड़ पर पहुंच गई है. विद्रोहियों का दावा है कि रमजान के अंत तक उन्हें जीत हासिल हो जाएगी. उन लोगों ने दो अहम शहरों पर भी कब्जा कर लिया है.

https://p.dw.com/p/12HWW
तस्वीर: dapd

लीबियाई विद्रोहियों और कर्नल मुआम्मर गद्दाफी के प्रतिनिधियों के बीच ट्यूनिशिया के पास एक द्वीप में मंगलवार को बातचीत हुई है. सूत्रों के मुताबिक बातचीत में लीबिया में विद्रोही नेशनल ट्रांजिशनल काउंसिल यानी अस्थाई राष्ट्रीय परिषद के दो सदस्य और कर्नल गद्दाफी के दो दूत शामिल हुए हैं. इस बैठक में वेनेज्वेला के राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज के दूत भी शामिल हुए हैं.

NO FLASH Libyen Rebellen
तस्वीर: dapd

हालांकि पेरिस में अस्थाई राष्ट्रीय परिषद के एक प्रतिनिधि ने इस तरह की बातचीत से इनकार किया है. यह बातचीत पुलिस की निगरानी और पर्यटन स्थल से दूर ट्यूनिशिया के डेजेरबा द्वीप में हो रही है. लीबिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत अब्देल इलाह खतीब सोमवार को ट्यूनिशिया पहुंचे. खतीब ने ट्यूनिशिया के विदेश मंत्री मोल्दी केफी से बातचीत की.

खतीब ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "हमने लीबिया में जो हालात हैं उस पर चर्चा की और अंतरराष्ट्रीय समुदायों द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर विचार किए. वहां हालात बहुत कठिन है. हम वहां कम से कम नुकसान चाहते हैं और बदलाव का लाभ लीबिया की जनता को मिलता देखना चाहते हैं."

Libyen Al-Sawija
तस्वीर: picture alliance/dpa

हालांकि सोमवार को संयुक्त राष्ट्र ने इस बात से इनकार किया था कि उनके दूत खतीब दोनों विपक्षी पार्टियों से बातचीत करने ट्यूनिशिया गए हैं. इसके अलावा खतीब लीबिया के उन नेताओं से मिल सकते हैं जो फिलहाल ट्यूनिशिया में रह रहे हैं.

अहम मोड़ पर युद्ध

लीबिया के विद्रोहियों ने कहा है कि कर्नल गद्दाफी के खिलाफ जंग निर्णायक दौर में पहुंच गई है. उनका दावा है कि जीत अगले तीन हफ्तों में हासिल हो सकती है. कर्नल गद्दाफी के विद्रोही नेशनल ट्रांजिशनल काउंसिल के पेरिस में दूत मंसूर सैफ अल नस्र ने कहा,

"हमारी सेना का जाविया पर कब्जा है और वह त्रिपोली के लिए रास्ता खोल देगी. इससे वहां की जनता को बगावत करने का मौका मिलेगा. हम निर्णायक दौर में घुस रहे हैं. जल्द ही दक्षिण लीबिया को हम आजाद करा लेंगे. हमें उम्मीद है कि हम अंतिम जीत का जश्न रमजान के आखिर में मनाएंगे."

मुसलमानों का पवित्र महीना रमजान 31 अगस्त को खत्म होगा. जाविया एक अहम शहर है. राजधानी त्रिपोली से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित है. विद्रोहियों ने सोमवार को दावा किया था कि वह शहर के बहुत से हिस्सों पर कब्जा कर चुके हैं लेकिन गद्दाफी के लड़ाकों ने ग्राड मिसाइल से बमबारी की.

Muammar el Gaddafi NO FLASH
तस्वीर: dpa

सैफ अल नस्र के मुताबिक, "त्रिपोली की जनता विद्रोह की तैयारी कर रही है. कुछ हफ्ते पहले गद्दाफी की सेना ने विद्रोह को दबा दिया था क्योंकि उनके पास हवाई ताकत और टैंक्स थे. हमारी सेना उस वक्त त्रिपोली के दरवाजे पर नहीं थी. आज उनके पास कोई हवाई ताकत नहीं है, टैंक्स नहीं है और हमारी ताकत त्रिपोली के द्वार पर है."

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक गद्दाफी सत्ता छोड़ सकते हैं या फिर उनके करीबी सदस्य विद्रोहियों के साथ बातचीत कर सकते हैं. लेकिन सैफ अल नस्र ने इस बात से इनकार किया है कि वह शासन से बात कर रहे हैं. जब सैफ से यह पूछा गया कि क्या नेशनल ट्रांजिशनल काउंसिल ने अपने सदस्य डेजेरबा में संयुक्त राष्ट्र के दूत खतीब से मिलने भेजे हैं तो उन्होंने कहा काउंसिल ने किसी को नहीं भेजा है.

स्कड मिसाइल का इस्तेमाल

अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि लीबिया में कर्नल गद्दाफी की समर्थक सेना ने पहली बार स्कड मिसाइल का इस्तेमाल किया है. विद्रोहियों पर पहली बार गद्दाफी समर्थक सेना ने इस मिसाइल का इस्तेमाल किया है. विद्रोही कर्नल गद्दाफी के 41 साल के शासन को खत्म करने के लिए लड़ रहे हैं. विद्रोहियों ने लीबिया के दो अहम शहरों पर कब्जा कर लिया है.

ये शहर दक्षिण और पश्चिम से राजधानी त्रिपोली की ओर जाने के संपर्क मार्ग हैं. त्रिपोली के पश्चिम में स्थित जाविया और दक्षिण में स्थित गरयान है. इन दोनों शहरों पर कब्जे की वजह से त्रिपोली में अहम सप्लाई ठप हो गई है. अधिकारियों का दावा है कि ये स्कड मिसाइल तटीय शहर सिरते से दागा गया और इसके निशाने पर ब्रेगा शहर था, जो विद्रोहियों के कब्जे में है. पिछले 6 महीने से कर्नल गद्दाफी के खिलाफ विद्रोह हो रहा है. नाटो की सेना भी लीबिया के शासक कर्नल गद्दाफी के ठिकानों पर बमबारी कर रही है.

रिपोर्ट: एजेंसी / आमिर अंसारी

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें