1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आइसलैंड की समलैंगिक प्रधानमंत्री ने की संगिनी से शादी

२८ जून २०१०

आइसलैंड में समलैंगिक शादियों को सरकारी स्वीकृति मिलने के बाद वहां की प्रधानमंत्री योहाना सिगुर्दारदोत्तीर ने लम्बे समय की अपनी जीवन संगिनी से शादी कर ली है.

https://p.dw.com/p/O4d2
सिगुर्दारदोत्तीरतस्वीर: AP

वैसे तो बर्लिन के अधिशासी मेयर क्लाउस वोवेराइट और न्यू यॉर्क के पूर्व मेयर रूडी जूलियानी के अलावा जर्मन विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले भी समलैंगिक हैं और उन्हें इससे कभी भी अपने सरकारी पदों में परेशानी नहीं हुई है. लेकिन आइसलैंड की प्रधानमंत्री सिगुर्दारदोत्तीर शायद दुनिया में किसी देश की सबसे पहली प्रधानमंत्री होंगी जिन्होंने एक समलैंगिक विवाह रचाई है.

Belgien EU Island Johanna Sigurdardottir bei Jose Manuel Barroso in Brüssel
ईयू आयोग प्रमुख बारोसो के साथतस्वीर: AP

साठ साल के ऊपर की सिगुर्दारदोत्तीर ने कानून के लागू होने का पूरा फायदा उठाते हुए लंबे समय की अपनी साथी योनीना लियोसदोत्तीर से शादी की. लियोसदोत्तीर एक लेखिका हैं. दोनों का रिश्ता आम जानकारी तो था ही लेकिन अब इसे विवाह के रूप में मान्यता मिल गई है.

सिगुर्दारदोत्तीर का जन्म 1942 में हुआ था और फरवरी 2009 में वह आइसलैंड की प्रधानमंत्री बनीं. लगभग 50 साल की लियोसदोत्तीर के साथ वे कई वर्षों से रह रही हैं. 2002 में दोनों ने कानूनी तौर पर अपने रिश्ते को मान्यता दी. अब इनकी शादी की अर्जी को मंजूरी दे दी गई है.

आइसलैंड की संसद ने 12 जून को एक कानून पारित किया जिसके मुताबिक देश में समलैंगिक शादियों को कानूनी दर्जा दिया गया है. इससे पहले समलैंगिक रिश्तों को 'सिविल पार्टनरशिप' के जरिए साधारण विवाहों के स्तर तक ला दिया गया था लेकिन इसे विवाह का दर्जा नहीं दिया गया था.

रिपोर्टः एएफपी/एम गोपालकृष्णन

संपादनः महेश झा