आईएमएफ प्रमुख की दौड़ में लगार्द और कार्स्टन्स
१४ जून २०११इस पद के लिए बैंक ऑफ इस्राएल के स्टेनले फिशर भी दौड़ में थे लेकिन वह सूची में जगह बनाने से चूक गए. उनकी उम्र उनके आड़े आ गई. पहली बार आईएमएफ के अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने वाले के लिए अधिकतम उम्र 65 साल है और फिशर की उम्र 67 साल है. जानकारों ने इस बात पर हैरत जताई कि आईएमएफ बोर्ड अपने नियमों को बदलने में कामयाब नहीं हो पाया.
दौड़ में लगार्द आगे
आईएमएफ बोर्ड की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में इस बात की पुष्टि हो गई है कि अब लगार्द और कार्स्टन्स ही आईएमएफ प्रमुख के पद के दावेदार हैं. बयान में कहा गया, "एग्जेक्यूटिव बोर्ड वॉशिंगटन में दोनों उम्मीदवारों से मिलेगा. उसके बाद उम्मीदवारों की खूबियां परखी जाएंगी और फिर फैसला होगा."
लगार्द को इस दौड़ में कार्स्टन्स से आगे माना जा रहा है. उन्हें यूरोपीय संघ के साथ साथ कुछ छोटे देशों का भी समर्थन हासिल है. कार्स्टन्स के पास दर्जनभर दक्षिण अमेरिकी देशों का समर्थन है. लेकिन पहली बार इस पद के लिए दौड़ रोमांचक हो गई है क्योंकि अभी किसी की जीत को सुनिश्चित नहीं माना जा सकता.
हालांकि कार्स्टन्स ने सोमवार को वॉशिंगटन में माना कि वह कमजोर उम्मीदवार हैं और लगार्द उनसे यह सीट हथिया सकती हैं. लेकिन असली खेल अमेरिका की वोट से होना है. अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसने अभी किसी के समर्थन पर फैसला नहीं किया है. हालांकि संभावना यही है कि अमेरिका भी लगार्द का साथ देगा.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः आभा एम