आईपीएल नीलामी में करिश्मा रहा क्रिस्टियन का
९ जनवरी २०११क्रिस्टियन पर आईपीएल-4 की नीलामी के दूसरे और आखिरी दिन अगर पैसों की बरसात हुई तो श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनत जयसूर्या को कोई खरीदार नहीं मिला. पहले दिन नामी खिलाड़ियों के लिए जमकर बोली लगाने के बाद दूसरा दिन अपेक्षाकृत शांत रहा.
दूसरे दिन सिर्फ 35 खिलाड़ियों को ही खरीदा गया जबकि 85 क्रिकेटर नहीं बिके. भारत के वनडे विशेषज्ञ कहे जाने वाले मोहम्मद कैफ और श्रीलंका के तेज गेंदबाज चमिंडा वास भी मायूस हुए.
कम चकाचौंध वाले दूसरे दिन तो धूम डेनियल क्रिस्टियन की ही रही जिन्हें उनकी बेस प्राइस से 18 गुनी कीमत पर खरीदा गया. क्रिस्टियन की न्यूनतम कीमत 50 हजार डॉलर रखी गई और डेक्कन चार्जर्स ने उन्हें 9 लाख डॉलर यानी 4.14 करोड़ रुपये में खरीदा.
किसी ने कल्पना नहीं की थी कि क्रिस्टियन के लिए इतनी बड़ी बोली लगाई जाएगी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ तीन टी20 मैच खेले हैं. क्रिस्टियन वैसे तो एक तेज गेंदबाज हैं लेकिन बल्लेबाजी में भी वह अपने जौहर दिखाने के काबिल हैं.
डेक्कन चार्जर्स की मालिक गायत्री रेड्डी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि क्रिस्टियन को इस कीमत पर खरीद कर उन्होंने सही फैसला लिया है. "वह बढ़िया गेंदबाज हैं और अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. उनकी फील्डिंग भी बेहतरीन है."
डेल्ही डेयरडेविल्स ने भी तेज गेंदबाजों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाते हुए उमेश यादव को 7 लाख 50 हजार डॉलर और अशोक डिंडा को 3 लाख 75 हजार डॉलर में खरीदा. अजीत अगरकर के लिए आखिरी बोली 2 लाख 10 हजार डॉलर की लगी.
मुनाफ पटेल अब मुंबई की ओर से खेलेंगे. उनके लिए मुंबई 7 लाख डॉलर यानी करीब 3.1 करोड़ रुपये चुकाएगी.
रंगनाथ विनय कुमार को कोच्चि ने 4 लाख 75 डॉलर की बोली लगाकर खरीदा तो मनप्रीत गोनी को झोली में डालने के लिए डेक्कन चार्जर्स को पर्स से 2 लाख 90 हजार डॉलर की रकम निकालनी पड़ी.
चेन्नई सुपर किंग्स ने सुदीप त्यागी के लिए 2 लाख 40 हजार डॉलर दिए और जोगिंदर शर्मा 1 लाख 50 हजार डॉलर में खरीदे गए. कोलकाता नाइट राइडर्स के पास लक्ष्मीपति बालाजी आ गए हैं और उनके लिए 5 लाख डॉलर की बोली लगी है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: महेश झा