आईपीएल में फिक्सिंग पर पांच खिलाड़ी निलंबित
१५ मई २०१२बीसीसीआई का कहना है कि वह किसी भी स्तर पर भर्ष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगा और वीडियो को देखने के बाद ही किसी फैसले पर पहुंचेगा. बीसीसीआई अध्यक्ष नारायणस्वामी श्रीनिवासन ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, "हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे की खेलों की अखंडता बनी रहे."
इंडिया टीवी के स्टिंग ऑपरेशन में एक खिलाड़ी को एक लोकल मैच में नो बॉल करने के लिए सहमति देते हुए देखा जा रहा है. वहीं एक अन्य खिलाड़ी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह आईपीएल के मैच में भी ऐसा कर सकता है. श्रीनिवासन ने कहा की बोर्ड टेप देखने के बाद जब इस बात का पता लगाएगा की उसमें कौनसे खिलाड़ी हैं तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
इंडिया टीवी के रिपोर्टर डेक्कन चार्जर्स के टीपी सुधीन्द्र से एजेंट बन कर मिले और मैच में नो बॉल डालने के लिए पैसे दिए. चैनल का कहना है की उन्होंने किंग्स XI पंजाब के शलभ श्रीवास्तव का भी वीडियो बनाया है. इसके लिए उन्हें दस लाख रुपयों की पेशकश दी गई. 30 साल के शलभ ने इस से इनकार किया है और चैनल को अदालत ले जाने की बात की है. इंडियन एक्सप्रेस अखबार से बात करते हुए उन्होंने कहा, "टेप में जो आवाज है जो कह रही है की मैं फिल्सिंग के लिए तैयार हूं वह मेरी नहीं है. मैं बीसीसीआई, टीम के मालिकों और आईपीएल की समिति के साथ यह मामला स्पष्ट करने के लिए तैयार हूं."
किंग्स XI पंजाब के एक अन्य खिलाड़ी अमित यादव ने कहा है कि उन्हें इस बात का शक है की डेयर डेविल के खिलाफ खेला गया आईपीएल के पिछले सीजन का मैच फिक्स किया गया था. पर साथ ही उन्होंने कहा कि इसे साबित करने के लिए उनके पास कोई सबूत नहीं है.
यह मामला ऐसे वक्त में आया है जब बीसीसीआई मैचों में भ्रष्टाचार पर नियंत्रण करने के लिए खुद एक एंटी करप्शन यूनिट बनाने की बात कर रहा है.
पिछले साल ब्रिटिश अखबार 'द न्यूज' ने पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों पर इसी तरह के स्टिंग ऑपरेशन किए. सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर पर हुए स्टिंग ऑपरेशन के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई हुई और उन्हें जेल भी जाना पड़ा. अगस्त 2010 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैचों में फिक्सिंग के कारण आईसीसी ने पांच साल के लिए उन पर अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने से रोक लगा दी.
आईबी (एएफपी,एपी,रॉयटर्स)