आईपॉड बेबी हैं राहुल और उमर: अनंत कुमार
२८ अक्टूबर २०१०बीजेपी नेता अनंत कुमार ने कांग्रेस महासचिव और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह पर एक साथ निशाना साधा. एक सभा को संबोधित करते हुए अनंत कुमार ने कहा, ''उमर अब्दुल्लाह और राहुल गांधी को मैं आईपॉड और कंप्यूटर गेम बेबी कहता हूं. जनता के साथ दूर दूर तक कोई संबंध नहीं है. पार्लियामेंट में हों, बाहर हों, पब्लिक मीटिंग में हों या पदयात्रा में हों. आई पॉड के साथ खेलते रहते हैं, एसएमएस भेजते रहते हैं. किस को भेजते रहते हैं, हम तो नहीं जानते.''
राहुल गांधी की रैलियों में जमा हो रही भीड़ को देखकर कई पार्टियों की बेचैनी बढ़ रही है. बीजेपी, आरजेडी और जेडीयू के नेता भी राहुल की खिंचाई करने की कोशिश में लगे हुए हैं. शरद यादव और अनंत कुमार के बाद कभी कांग्रेस के करीबी रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी राहुल गांधी पर व्यंग बाण छोड़ा.
लालू ने कहा, ''मैं समझता हूं कि सोनिया गांधी जी का समय लद चुका है. इसीलिए उन्होंने अधिकाशं जिम्मेदारियां अपने युवराज को दे दी हैं. लेकिन राहुल ने जहां भी प्रचार किया है वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.'' लालू से जब उनके बेटे तेजस्वी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''तेजस्वी पैदाइशी नेता है. वह राहुल से बेहतर है.''
लालू के बयान से संकेत मिल रहे हैं कि आरजेडी की कमान किन हाथों में जाने वाली है. परिवारवाद को पाल पोसकर बड़ा कर रही भारतीय राजनीति में अब तेजस्वी नामके किरदार की एंट्री होने जा रही है.
रिपोर्ट:एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: आभा एम