1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'आक्रामक और समर्पित हैं सचिन तेंदुलकर'

२९ जून २०११

दुनिया के सबसे तेज धावक यूसेन बोल्ट मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को और खेलते देखना चाहते हैं और साथ ही कहते हैं वह सचिन में खुद को देखते हैं खासकर जब बात आक्रामक खेल और समर्पण की हो.

https://p.dw.com/p/11lJK
तस्वीर: AP

यह पूछने पर कि सचिन तेंदुलकर के कौन से गुण उन्हें खास पसंद है. जमाइका के स्प्रिंटर यूसेन बोल्ट ने कहा, "तेंदुलकर समर्पित तो हैं ही. वह खेल में आक्रामक हैं लेकिन सोच विचार से काम करते हैं और जानते हैं कि रन कैसे बनाने हैं. वह फैन्स के लिए भी खेलते हैं. सच में यह ऐसा है जैसे मैं करता हूं."

तेंदुलकर ने हाल ही में टेनिस स्टार रोजर फेडरर से विंबल्डन के दौरान लंदन में मुलाकात की थी. बोल्ट का कहना है कि वह भी इसी तरह सचिन से मिलना चाहेंगे. "मुझे उम्मीद है कि मैं उन्हें खेलते देख सकूंगा. लेकिन इस समय मेरी उनसे मिलने की कोई योजना नहीं है. वह कभी भी आकर मुझे दौड़ते हुए देख सकते हैं."

बोल्ट ने सचिन तेंदुलकर को सबसे अच्छे क्रिकेटरों में से एक बताया लेकिन विवियन रिचर्ड्स को वह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मानते हैं.

तेंदुलकर, ब्रायन लारा, विवियन रिचर्ड्स, गैरी सोबर्स और शेन वार्न में एक चुनने के लिए जब बोल्ट को कहा गया तो उनका कहना था कि यह बहुत मुश्किल है क्योंकि वह अपने समय से अच्छे बल्लेबाज हैं. "लेकिन मुझे लगता है कि मैं सर विवियन रिचर्ड्स को चुनूंगा."

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः एमजी