1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आतंकी जांच में खुली फिक्सिंग

२८ मई २०१३

भारत की पुलिस आतंकवाद पर जानकारी इकट्ठा करने चली थी लेकिन उसके हाथ स्पॉट फिक्सिंग का भारी भरकम मामला लग गया. इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पर इस्तीफे का दबाव बढ़ता जा रहा है.

https://p.dw.com/p/18fDn
तस्वीर: Prakash Singh/AFP/Getty Images

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि वे आतंकवादियों को मिलने वाली वित्तीय मदद की जांच कर रहे थे, लेकिन तभी उनके हाथ कुछ ऐसे सुराग मिले, जो स्पॉट फिक्सिंग तक पहुंच गए.

सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों को वित्तीय मदद मिलने और स्पॉट फिक्सिंग में भी कुछ मिलीभगत हो सकती है लेकिन फिलहाल इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगा.

भारत में क्रिकेट लीग आईपीएल के दौरान भारत के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीसंत सहित राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद इसके तार खुलते जा रहे हैं. दिल्ली और मुंबई के पुलिस अधिकारियों ने दर्जनों सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मायप्पन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शामिल चेन्नई के मालिक श्रीनिवासन हैं और मायप्पन भी इसके मालिकों से जुड़े हैं.

Indien Kricketspieler Sreesanth
फिक्सिंग में गिरफ्तार श्रीसंततस्वीर: Hamish Blair/Getty Images

आईपीएल खत्म होने के बाद मैच फिक्सिंग की जांच तेज होने की संभावना है. अगले हफ्ते से इंग्लैंड में क्रिकेट की चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने वाली है. पुलिस की प्राथमिकता होगी कि टीम के रवाना होने से पहले वह अपनी जांच के अगले पड़ाव तक पहुंच जाए. स्पॉट फिक्सिंग में नाम जुड़ने के साथ ही श्रीनिवासन पर भी पद छोड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व प्रमुख अहसान मनी ने कहा कि मौजूदा विवाद को देखते हुए श्रीनिवासन को किनारे हट जाना चाहिए. हालांकि बीसीसीआई प्रमुख बार बार इस्तीफे से इनकार कर चुके हैं. मनी ने इस्तीफे की सलाह देते हुए कहा, "ऐसे टूर्नामेंट में जहां बहुत सारा पैसा दांव पर लगा है, इतनी सट्टेबाजी चल रही है, इसके अलावा कोई चारा नहीं है. बीसीसीआई की प्रतिक्रिया चौंकाने वाली है. मौजूदा परिस्थितियों में इसके प्रमुख को हट जाना चाहिए."

श्रीनिवासन के अपने रवैये पर अड़े रहने पर मनी का कहना है, "जांच का नतीजा जो कुछ भी हो, ऐसा लगता है कि अध्यक्ष का इस पर अच्छा खासा प्रभाव है. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कमीशन कितना स्वतंत्र है."

इस बीच गोवा में छह और कथित सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस का दावा है कि तीन और खिलाड़ी फिक्सिंग में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी किसी का नाम सामने नहीं लाया गया है. पूरे मामले में पाकिस्तान का नाम भी अब तेजी से आगे आ रहा है. पुलिस का दावा है कि मुंबई से गिरफ्तार दो सट्टेबाज लगातार पाकिस्तान में सट्टेबाजों के संपर्क में थे.

पुलिस ने आईपीएल में सट्टेबाजी के आरोप में बॉलीवुड के दूसरे श्रेणी के अदाकार विंदू दारा सिंह को भी गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ के बाद अब पाकिस्तान के अंपायर असद रउफ का नाम भी फिक्सिंग से जुड़ चुका है. हालांकि वह भारत से जा चुके हैं.

एजेए/एमजे (पीटीआई, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें