1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आप अपने पादरी को कितने नंबर देंगे ?

३ अगस्त २०११

रेस्तरां के खाने पर उसे नंबर देना, किसी चीज को रेट करना या फिर एक से दस तक के बीच नंबर देकर हम ये जताते हैं कि कोई चीज कितनी अच्छी है या खराब पर कभी किसी पादरी को रेटिंग देने की बात आपने सुनी है क्या.

https://p.dw.com/p/129yx
तस्वीर: Arturo Dannemann

भले ही सुनने में यह थोड़ा अटपटा लगे लेकिन जर्मनी में आप अपने पादरी को ऑनलाइन रेट कर सकते हैं. http://hirtenbarometer.de पहली ऑनलाइन सेवा है जहां आप अपने पादरी या धर्मगुरु को रेट कर सकते हैं. इस पोर्टल के जरिए पादरी को उनके कामों के लिए नंबर दिए जा सकते हैं. जैसे चर्च में किस तरह सेवा की, युवाओं के लिए किस तरह की योजनाएं चलाईं और बूढ़ों के लिए क्या काम किए.

यहीं नहीं पादरी को इस बात पर भी रेट किया जा सकता है कि वह कितने आधुनिक हैं. वेबसाइट के संस्थापकों में से एक आंद्रेयास हान कहते हैं, "बातचीत के जरिए हम पादरियों के काम की गुणवत्ता को सुधारना चाहते हैं. कई पादरी अच्छा काम भी करते हैं लेकिन उनके अच्छे कामों को लोग जान नहीं पाते हैं."

कैसे हैं आपके पादरी?

Symbolbild Homosexualität in der katholischen Kirche
तस्वीर: DW/Monika Wisniewska - Fotolia.com

इस साइट को अप्रैल में लॉन्च किया गया और इसे इस्तेमाल करने वाले लोग इसमें रूचि दिखा रहे हैं. हान कहते हैं, "हम अपनी सफलता से खुश हैं." हान के मुताबिक अब तक 25,000 पादरियों के इलाकों और 8000 पादरियों ने वेबसाइट पर अपने आपको रजिस्टर कराया है.

वेबसाइट इस्तेमाल करने वालों के बीच भले ही यह साइट हिट हो लेकिन रोमन कैथोलिक चर्च की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं है. न तो बर्लिन के आर्कबिशप और ना ही जर्मन कॉन्फ्रेंस ऑफ बिशप इस वेबसाइट पर प्रतिकिया देना चाहते हैं. प्रोटेस्टैंट चर्च के मुताबिक जनता के बीच फीडबैक कॉलम काफी लोकप्रिय है. वेबसाइट पर पादरी को रेट करने के लिए भेड़ के निशान बने हुए हैं. रेटिंग करने के बाद भेड़ के ऊन का रंग बदल जाता है.

रिपोर्ट:रॉयटर्स/आमिर अंसारी

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें