"आर्मस्ट्रांग का डोपिंग नेटवर्क"
११ अक्टूबर २०१२लांस आर्मस्ट्रांग पर आजीवन प्रतिबंध लगाने और सात बार टूअर डी फ्रांस साइकिल रेस की जीत को अमान्य करने के छह हफ्ते बाद अमेरिकी एंटी डोपिंग एजेंसी उसाडा ने आर्मस्ट्रांग और उनकी यूएस पोस्टल सर्विस प्रो साइक्लिंग टीम के खिलाफ जांच के नतीजे जारी कर दिए. 1000 पन्नों की रिपोर्ट में बहुत कम नई जानकारी है, लेकिन उनके खिलाफ हुई पिछली किसी जांच के मुकाबले इस बार सबूत ज्यादा हैं.
दुनिया के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों में से एक आर्मस्ट्रांग पर आरोप लगाने वालों का कहना है कि वे डोपिंग करने वाले सामान्य खिलाड़ी नहीं, बल्कि रिंगलीडर थे, जिन्होंने अपने साथियों से भी धोखाधड़ी करने को कहा. उसाडा ने अपनी रिपोर्ट में वित्तीय लेन देन की रसीदें और प्रयोगशाला में टेस्ट की रिपोर्टें दी हैं. उसका कहना है कि ये आर्मस्ट्रांग और उनकी टीम द्वारा प्रतिबंधित दवाओं के सेवन की पुष्टि करती हैं. इसके अलावा 26 लोगों ने शपथ लेकर गवाही दी है. इनमें आर्मस्ट्रांग की टीम के 11 साथी भी शामिल हैं.
इन 11 में सबसे चौंकाने वाली गवाही जॉर्ज हिनकैपी की है, जो उन सातों मुकाबले में आर्मस्ट्रांग के साथ थे जिसमें उन्होंने टाइटल जीता और उनके वफादार और भरोसेमंद साथी थे. एक बयान में उन्होंने कहा, "मुझे खुद अपने बारे में बात करने में ज्यादा आसानी होती, लेकिन मैंने महसूस किया कि हर चीज जो मैं जानता हूं उसके बारे में सच बताना मेरी जिम्मेदारी है."
उसाडा का कहना है कि रिपोर्ट इस बात का पुख्ता सबूत है कि आर्मस्ट्रांग एक जटिल डोपिंग प्रोग्राम के केंद्र में थे. रिपोर्ट के अनुसार, "उनके लक्ष्य ने उन्हें ईपीओ, टेस्टोस्टेरोन और ब्लड ट्रांसफ्यूजन पर निर्भर बनाया, लेकिन इतना ही नहीं टीम के साथियों से यह उम्मीद करना भी कि वे यदि अपने लक्ष्यों के लिए नहीं तो उनके लक्ष्यों के लिए ड्रग का इस्तेमाल करेंगे."
उसाडा की रिपोर्ट जारी किए जाने पर आर्मस्ट्रांग के वकीलों ने तुंरत प्रतिक्रिया दी और जांच की निंदा करते हुए उसे अविश्वसनीय आरोपों और ढीली प्रक्रिया पर आधारित इंक्विजिशन बताया. उनके एक वकील सां ब्रीन ने कहा, "उसाडा ने खुद अपने नियमों और प्रक्रियाओं को तोड़कर सरकारी धन से सिर्फ रिटायर साइक्लिस्ट आर्मस्ट्रांग का पीछा करना जारी रखा है "
उसाडा की जांच का विरोध कर रहे अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग यूनियन ने कहा है कि वह आगे की कार्रवाई पर विचार कर रही है. कैंसर को परास्त कर लगातार साइकिल रेस जीतने के कारण आर्मस्ट्रांग को ख्याति मिली. चैंपियन साइक्लिस्ट ने आरोपों का खंडन किया है लेकिन उसाडा के फैसले पर कानूनी लड़ाई लड़ने से मना कर दिया.
उसाडा के दस्तावेजों को जारी किए जाने के बाद आर्मस्ट्रांग ने उसे नजरअंदाज करने की कोशिश की और ट्वीट किया, "मैं आज शाम क्या कर रहा हूं? मैं अपने परिवार के साथ समय गुजार रहा हूं, बिना प्रभावित हुए." उसाडा की रिपोर्ट पर गौर करने के बदले पूर्व साइक्लिस्ट ने अपना ध्यान अपने कैंसर फाउंडेशन पर लगाया और आने वाले कार्यक्रम का लिंक लगाया.
एमजे/एजेए (रॉयटर्स, डीपीए)