1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंग्लैंड के केविन पीटरसन वर्ल्ड कप से बाहर

७ मार्च २०११

इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन वर्ल्ड कप के बाकी मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे. वह हार्निया के ऑपरेशन के लिए इंग्लैंड लौट रहे हैं. इयोन मॉर्गन को पीटरसन की जगह टीम में लेने की अर्जी आईसीसी के पास भेज दी गई है.

https://p.dw.com/p/10UPy
करियर को लेकर सवालतस्वीर: AP

वर्ल्ड कप के दौरान सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरने वाले पीटरसन रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में सिर्फ दो ही रन बना सके. हालांकि बेहद नाटकीय ढंग से उनकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका पर छह रन से जीत दर्ज की. पीटरसन ने जब आखिरी बार शतक बनाया, तब से अब तक वह 27 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं.

टीम अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पीटरसन को ऑपरेशन कराना होगा, लेकिन टूर्नामेंट के बाद. वहीं पीटरसन ने कहा कि उन्हें लग रहा था कि चोट के चलते वर्ल्ड कप के दौरान उनकी तैयारियों पर असर पड़ेगा. लेकिन जब रविवार को चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर वह लड़खाते दिखे तो टीम को अपने फैसले पर फिर से सोचना पड़ा. बैटिंग की बजाय उन्होंने पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाजी से योगदान दिया. पीटरसन के जल्दी आउट हो जाने से एकदिवसीय क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं. वह 24 घंटे के भीतर स्वदेश रवाना हो जाएंगे.

जल्दी ऑपरेशन कराने से हो सकता है कि पीटरसन अगले महीने शुरू हो रहे आईपीएल में खेल पाएं. पीटरसन को आईपीएल में डेक्केन चार्जर्स की तरफ से खेलने पर लगभग साढ़े छह लाख डॉलर मिलेंगे. हालांकि इंग्लैंड की यह भी कोशिश होगी कि वह अपने स्टार बल्लेबाज को घरेलू मैदानों पर व्यस्त अंतरराष्ट्रीय सीजन से पहले तरोताजा रखे. इंग्लैंड को श्रीलंका और भारत के साथ सीरीज खेलनी है. श्रीलंका और इंग्लैंड का पहला टेस्ट कार्डिफ में 26 मई से शुरू होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें