इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले युवराज चोटिल
२५ फ़रवरी २०११गुरुवार को नेट प्रैक्टिस करते समय युवराज सिंह तेज गेंदबाज श्रीसंत की गेंदों का सामना कर रहे थे कि एक गेंद उनके हाथ पर लगी और एक कैमरामैन के मुताबिक उन्हें चोट लग गई. विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार होने वाले युवराज बाद में अपने हाथ पर बर्फ लगाते हुए दिखाई दिए और फिर नेट प्रैक्टिस छोड़ कर डॉक्टर के पास चले गए. इंग्लैंड के खिलाफ भारत का महत्वपूर्ण मैच रविवार को होना है और उसके पहले युवराज की चोट टीम के लिए परेशानी का सबब हो सकती है.
हालांकि युवराज की चोट को मामूली बताया जा रहा है. भारतीय टीम के प्रवक्ता ने बताया, "यह मामूली चोट ही है और रविवार के मैच के लिए युवराज के फिट होने की उम्मीद है." चोट की चिंता अन्य खिलाड़ियों की वजह से भी टीम को है. वीरेंद्र सहवाग दो दिन तक नेट से दूर रहने के बाद गुरुवार को फिर प्रैक्टिस के लिए लौट आए और उन्होंने जमकर अभ्यास किया. इससे पहले उन्हें घुटनों में परेशानी महसूस हुई थी.
भारत ने वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए उसे 87 रन से शिकस्त दी. भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग ने शानदार पारी खेली और 175 रन ठोंके. उन्हें युवा खिलाड़ी विराट कोहली का पूरा साथ मिला और कोहली ने शतक लगाया. भारत का वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और इस ख्वाब को पूरा करने के लिए अहम मुकाबलों से पहले उसके खिलाड़ियों का फिट रहना बेहद जरूरी है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: ईशा भाटिया