1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण

२६ जुलाई २०१०

भारत ने अपने देश में बनी इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. ये मिसाइल दुश्मन देश से आने वाली किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल को बड़ी आसानी से हवा में ही खत्म करने में सक्षम है.

https://p.dw.com/p/OUVx
तस्वीर: AP

उड़ीसा के चांदीपुर टेस्ट रेंज के मोबाइल लॉन्चर से ठीक 10 बजकर 15 मिनट पर पृथ्वी मिसाइल ने आकाश में उड़ान भरी. दूसरी तरफ व्हीलर द्वीप पर भारत में ही बनी इंटरसेप्टर मिसाइल उसकी ताक में थी.

चांदीपुर रेंज पर तैनात रडारों को जैसे ही पृथ्वी मिसाइल के सिग्नल मिले इंटरसेप्टर को इशारा किया गया. कुछ ही मिनटों के बाद किसी चीते की तरह झपटा इंटरसेप्टर और पृथ्वी से आकाश में जा भिड़ा. दोनों की टक्कर हुई और पृथ्वी हवा में ही खत्म होकर समंदर के बिखर गई.

चांदीपुर रेंज में मौजूद वैज्ञानिकों की आंखें खुशी से चमक उठीं. भारत ने अपने पहले इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया.

दोनों के सफलतापूर्वक उड़ान भरने और टक्कर के नतीजे तो मिल गए हैं. हालांकि विस्तार से मिलने वाले आंकड़ों के परीक्षण में अभी थोड़ा वक्त लगेगा. ख़ासतौर से ये जानने में कि पृथ्वी मिसाइल को खत्म करने में इंटरसेप्टर कितना कामयाब हुआ. दोनों की टक्कर के बाद आकाश में बस धुएं की मामूली सी रेखा ही बची थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम