इटली, कैटेलोनिया में रही गहमागहमी
१८ मई २०१८पॉपुलिस्ट पार्टियां चलाएंगी इटली में शासन
इटली की दो पॉपुलिस्ट पार्टियों फाइव स्टार मूवमेंट और नॉर्थ लीग के बीच नई गठबंधन सरकार बनाने के लिए समझौता हो गया है. यह पहला मौका है जब इटली की सत्ता पॉपुलिस्ट पार्टियों के हाथों में होगी. ये दल यूरोपीय संघ के कड़े वित्तीय नियम-कायदों का विरोध करते हैं.
वायु प्रदूषण की कीमत जर्मनी को पड़ी भारी
वायु प्रदूषण के मामले में लापरवाही जर्मनी को महंगी पड़ सकती है. जर्मनी समेत यूरोपीय संघ के पांच अन्य देशों को यूरोपीय कमीशन कोर्ट में ले गया है. ईयू ने 2010 में नाइट्रोजन डायऑक्साइड और अन्य गैसों के उत्सर्जन की सीमा तय की थी. लेकिन संघ के कई देशों में प्रदूषण का स्तर सीमा से बाहर जा चुका है.
कैटेलोनिया में नया राष्ट्रपति
छह महीने के गतिरोध के बाद कैटेलोनिया की संसद ने किम तोरा को नया राष्ट्रपति चुना है. बीते गुरुवार तोरा ने पद की शपथ ली. स्पेन का विवादित राज्य कैटेलोनिया लंबे समय से आजादी की मांग कर रहा है. कैटेलोनिया के पूर्व नेता पुजदेमोन निर्वासन में हैं.
रूसी जासूस को मिली छुट्टी
नर्व एजेंट का शिकार बने पूर्व रूसी जासूस सेर्गेई स्क्रिपाल को ब्रिटेन के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. सेरगेई स्क्रिपाल और उनकी 33 वर्षीय बेटी यूलिया को 4 मार्च को सॉल्सबरी शहर के एक पार्क में नर्व एजेंट से हमला किया गया था. मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ा और अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई यूरोपीय देशों ने रूसी राजनयिकों को अपने यहां से निकाला.