इतिहास में आज: 6 मार्च
६ मार्च २०१४स्पेन का क्लब मैड्रिड 1902 में छह मार्च के ही दिन स्थापित किया गया. 1920 में तत्कालीन राजा किंग अल्फांसो के इससे जुड़ते ही इसका नाम बदल गया. स्पैनिश भाषा में रियाल का मतलब रॉयल यानी शाही होता है. राजा के जुड़ते ही नए कल्ब का प्रतीक चिह्न शाही मुकुट बना दिया गया. दूसरे क्लबों के विपरीत रियाल मैड्रिड के सदस्य ही इसके मालिक थे और शुरू से अपने खर्चे खुद ही संभालते थे.
आज की तारीख में यह क्लब कमाई के मामले में दुनिया के सबसे रईस क्लबों में शामिल हैं. क्लब के पास गेराथ बेल जैसा सबसे महंगा फुटबॉलर और खेल के सर्वश्रेष्ठ स्टारों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो है. क्लब ने अब तक सबसे ज्यादा नौ बार क्लब फुटबॉल की सबसे बड़ी चैंपियनशिप चैंपियंस लीग जीती है.
रियाल मैड्रिड की स्थापना उन दिनों हुई जब फुटबॉल कैम्ब्रिज और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्पेनी छात्रों के साथ वहां पहुंचा. स्थापना के तीन साल बाद 1905 में कल्ब मैड्रिड ने स्पैनिश कप जीता. 1920 के बाद तो क्लब रियाल मैड्रिड ही कहलाया. वैसे स्पैनिश भाषा में इसका पूरा नाम है रियाल माड्रिड क्लुब दे फुटबोलय.