1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में दर्ज हुईं शारापोवा

९ जून २०१२

रूस की टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने पहली बार फ्रेंच ओपन जीता. शारापोवा एक बार फिर दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी हो गई है. वह टेनिस इतिहास की 10वीं महिला है जिन्होंने चारों ग्रैंड स्लैम जीते हैं.

https://p.dw.com/p/15BPc
तस्वीर: Picture-Alliance/dpa

पैरिस में इटली की सारा एरानी को जैसे ही शारापोवा ने 6-3, 6-2 से हराया, लाउडस्पीकर पर एलान हुआ, "देवियों और सज्जनों उपविजेता है मारिया शारापोवा." एनाउंसमेंट से शारापोवा, एरानी और दर्शक हक्के बक्के रह गए. तभी एनाउंसमेंट करने वाले को अपनी भूल का एहसास हुआ. फिर कहा गया, "देवियों और सज्जनों उपविजेता है सारा एरानी."

Tennis Maria Sharapova
मारिया शारापोवातस्वीर: dapd

89 मिनट तक चला मुकाबला एक तरफा ही रहा. एरानी को क्ले कोर्ट का विशेषज्ञ कहा जा रहा था लेकिन इस बार 25 साल की शारापोवा ने कोई गलती नहीं की. उन्होंने संयम बिल्कुल नहीं खोया और शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी.

छह फुट दो इंच लंबी शारापोवा को लंबाई का भी फायदा हुआ. उनसे साढ़े नौ इंच छोटी एरानी शारापोवा जैसे उछाल भरे शॉट्स नहीं खेल सकीं. शारापोवा जहां 115 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से शॉट मार रही थीं, वही एरानी 80 मील प्रतिघंटा से तेज शॉट नहीं जड़ सकीं.

Tennis Sara Errani
सारा एरानीतस्वीर: dapd

शारापोवा बीते एक साल से ग्रैंड स्लैम जीतने के लिए छटपटा रही थीं. पिछले साल विम्बलडन के फाइनल में उन्हें पेत्रा क्वितोवा ने हरा दिया. उसके बाद इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में वह विक्टोरिया आजारेंका से हार गई. इन हारों से वह काफी मायूस थी.

2004 में शारापोवा ने पहला ग्रैंड स्लैम जीता. वह भी विम्बलडन. उसके बाद उन्होंने 2006 में यूएस और 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता. फ्रेंच ओपन उन्होंने पहली बार अब जाकर जीता है. 2008 में वह साल भर तक टेनिस से गायब ही रहीं. कंधे की चोट ने उन्हें बहुत परेशान किया.

पुरुषों के सिंगल मुकाबले का फाइनल रविवार को रफायल नडाल और नोवाक जोकोविच के बीच होगा.

ओएसजे/एमजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी