इसरो भेजेगा यूथ सैटेलाइट
२७ दिसम्बर २०१०यह सैटेलाइट 2003 में भेजे गए रिसोर्स सैट 1 का अगला संस्करण है. इससे वनस्पति, फसल की पैदावार, और आपात प्रबंधन सहायता के बारे में सूचना और तस्वीरें इकट्ठी की जाती हैं. इसरो के चेयरमैन के डॉ के राधाकृष्णन ने बताया कि यह यूथ सैटेलाइट के पहले संस्करण की जगह लेगा.
एजेंसी की योजनाओं के बारे में राधाकृष्णन ने बताया कि इसरो अगले साल की शुरुआत में रिसोर्स सैट-2 के साथ तीन और सैटेलाइट पीएसएवी से भेजे जाएंगे. "फिलहाल यह बन रहे हैं. हम प्रक्षेपण का परीक्षण जनवरी में करेंगे और उम्मीद है कि फरवरी के पहले सप्ताह में प्रक्षेपण किया जाएगा."
भारत और फ्रांस के साझा सहयोग वाले भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-8 मार्च अप्रैल 2011 में फ्रांस के गयाना से किया जाएगा. इसके अलावा भूमध्यरेखीय जलवायु के अध्ययन के लिए मेघा ट्रॉपीक सेटेलाइट भी 2011 में प्रक्षेपित किया जाएगा.
हालांकि अंतरिक्ष वैज्ञानिक फिलहाल जिओसिन्क्रोनस सैटेलाइट लॉन्च वेहिकल(जीएसएलवी) के विफल हो जाने से चिंतित हैं और इसके डाटा की जांच कर रहे हैं ताकि कारणों का पता लगाया जा सके.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः एन रंजन