इस्राएली सेना घनी आबादी वाले इलाकों की ओर
१३ जनवरी २००९बान की मून अपने एक हफ़्ते के दौरे में मिस्त्र, इस्राएल, पश्चिम तट, जॉर्डन, सीरिया और कुछ अन्य देशों का दौरा करेंगे. महासचिव मून ने कहा है कि दोनों पक्षों को संघर्षविराम के लिए लागू होना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र द्वारा पारित प्रस्ताव का सम्मान करना चाहिए. इस्राएली सेना ने माना है कि कुछ आरक्षित सैनिक इस कार्रवाई में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन इस बात से इंकार किया है कि कार्रवाई का स्तर बढ़ाकर तीन कर दिया गया है. इस्राएली रणनीति के अनुसार फ़ेज़ थ्री कार्रवाई में ग़ज़ा सिटी और अन्य शहरों पर पूरी ताक़त से धावा बोला जाएगा.
ग़ज़ा पट्टी में किए गए हवाई हमलों में इस्राएली सेना के अनुसार 25 ठिकानों को निशाना बनाया गया. वहीं हमास ने इस्राएली इलाक़ों पर रॉकेट हमले जारी रखे हैं और क़रीब 30 रॉकेट दागे गए हैं. इस्राएल का कहना था कि उसके इलाक़ों पर रॉकेट और मोर्टार हमले रोकने के लिए ही हमास के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई की जा रही है. इस्राएली सेना के प्रवक्ता मार्क रेगेव का कहना था कि हमास की ताक़त को करारा झटका पहुंचा है और इस्राएल अब जीत की ओर बढ़ रहा है.
लेकिन चरमपंथी संगठन हमास ने भी विजय की ओर बढ़ने का दावा किया है. हमास के नेता और पूर्व फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री इस्माइल हानिया ने गुप्त स्थान से जारी टीवी संदेश में कहा है कि हमास जीत की ओर अग्रसर है. हानिया ने कहा कि 17 दिनों की इस मूर्खतापूर्ण लड़ाई में ग़ज़ा ना तो टूटा है और ना ही टूटेगा. फ़लस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार ग़जा़ में संघर्ष में अब तक 910 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें 292 बच्चे हैं और 75 महिलाएं हैं. इस्राएल का कहना है कि उसके 13 नागरिक मारे गए हैं जिनमें तीन आम नागरिक शामिल हैं.