इस्लामी आतंक से जंग में उलझा पाकिस्तानः नाटो
२९ मार्च २०११अफगानिस्तान में नाटो के वरिष्ठ नागरिक प्रतिनिधि मार्क सेडविल ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार ने अपने ही पाले आतंकवादियों के खिलाफ अब रुख कड़ा कर लिया है. मार्क ने कहा,"पहले इनमें से कई आतंकवादी गुटों के साथ पाकिस्तान सरकार के संबंध थे. मुझे लगता है कि अब इसमें बड़ा बदलाव आया है."
मार्क सेडविल ने न्यूयॉर्क में एशिया सोसायटी की बैठक में यह बात कही. उन्होंने ने ये भी कहा कि अफगानिस्तान में नाटो से लड़ने जा रहे आतंकवादियों के खिलाफ पाकिस्तान के लिए ज्यादा कुछ कर पाना मुमकिन नहीं है. सिडवेल ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो पाकिस्तानी सरकार पहले से ही घरेलू खतरों से घिरी हुई है. यह आतंकवादी नियंत्रण से बाहर हैं."
सेडविल ने कहा, "अकसर पाकिस्तान से और ज्यादा कदम उठाने के लिए कहा जाता है लेकिन उन्होंने अपने बहुत सारे सैनिक आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में गंवाए है. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के हांथ भरे हुए हैं." सेडविल के मुताबिक पश्चिमी देशों की सरकारों को अब पाकिस्तान पर दबाव बनाने से बचना चाहिए.
उनका कहना है,"अगर हम दबाव बनाने के लिए ये कहते रहे कि मदद देना बंद कर देंगे तो वो किसी और का रुख कर लेंगे. बीते समय में ऐसा होते हुए हम देख चुके हैं."
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः एमजी