1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इस महिला दिवस पर बदलें अपनी सोच

ईशा भाटिया८ मार्च २०१६

टाइटन द्वारा बनाया गया यह वीडियो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वायरल हो गया. देखिए किस अनोखे अंदाज में सोच बदलने की अपील की गयी है.

https://p.dw.com/p/1I923
Symbolbild - Frau im Büro
तस्वीर: Fotolia/E. Kharichkinan

दफ्तरों में अक्सर देखा जाता है कि महिलाओं की तरक्की पर विवाद उठ जाता है. ऐसा केवल भारत में ही नहीं, दुनिया भर में होता है. महिला के बेहतर ओहदे पर पहुंचने का श्रेय उसकी मेहनत को कम और खूबसूरती को ज्यादा दे दिया जाता है. ऐसा तब है जब कामकाजी महिलाओं को घर परिवार के साथ संतुलन बना कर चलना होता है और पुरुषों की तुलना में अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इसके बावजूद आंकड़े दिखाते हैं कि ना केवल विकासशील देशों में, बल्कि विकसित देशों में भी पुरुषों की तुलना में महिलाओं को कम वेतन मिलता है.

ऐसे में यह वीडियो लोगों की सोच पर सवाल खड़े करता है. एक बोर्ड मीटिंग के दौरान जब इस बात पर चर्चा होने लगती है कि "किरण" की सिफारिश की जा रही है, तो कमरे में बैठे हर व्यक्ति की सोच कहां कहां तक जाती है, देखें इस वीडियो में. वीडियो का क्लाइमैक्स आपके चेहरे पर मुस्कराहट भी लाएगा और शायद आप खुद से सवाल भी करने लगें कि बाकियों की ही तरह, क्या आप भी वही नहीं सोच रहे थे.