1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईरान ने शुरू किया परमाणु संधि पर अमल

२९ दिसम्बर २०१५

ईरान ने अल्प संवर्धित यूरेनियम की खेप रूस को भेज दी है और विश्व सत्ताओं के साथ इस साल हुई परमाणु संधि की एक महत्वपूर्ण शर्त पूरी कर दी है. यूरेनियम की खेप भेजे जाने की जानकारी ईरान और अमेरिका ने सोमवार को दी.

https://p.dw.com/p/1HV4K
तस्वीर: BEHROUZ MEHRI/AFP/Getty Images

ईरान के उपराष्ट्रपति अली अकबर सलेही ने सोमवार को बताया कि लदाई का काम पूरा हो गया है और करीब 9 टन यूरेनियम रूस के रास्ते पर है. जुलाई 2015 में सुरक्षा परिषद के सदस्यों और जर्मनी के साथ हुई ईरान की संधि में अल्प संवर्धित यूरेनियम रूस को देना और सेंट्रीफ्यूजों की संख्या घटाना प्रमुख हिस्से थे. इसके बदले में ईरान को रूस 137 टन येलोकेक देगा. यूरेनियम के इस कंपाउंड का इस्तेमाल बिजलीघरों के लिए परमाणु छड़ बनाने के लिए होता है.

अमेरिका ने ईरान के इस कदम का स्वागत किया है. विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि यह संधि को पूरा करने की दिशा में "महत्वपूर्ण प्रगति" है. रूसी विदेश मंत्रालय ने ईरानी परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख सलेही के बयान के बाद इस खबर की पुष्टि कर दी. समाचार एजेंसी इसना के अनुसार ईरान ने 8.5 टन यूरेनियम रूस को भेज दिया है और बदले में उसे 140 टन प्राकृतिक यूरेनियम मिला है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर के अनुसार ईरान द्वारा भेजी गई खेप 25,000 पाउंड की थी जिसमें 5 और 20 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम के अलावा कचरा और अर्धनिर्मित ईंधन प्लेट भी शामिल है. मार्क टोनर ने कहा, "मैं समझता हूं कि इसमें ईरान का लगभग पूरा मौजूदा संवर्धित यूरेनियम शामिल है."

Iran Besuch Yukia Amano Generaldirektor IAEA mit Hassan Rouhani
अमानो और राष्ट्रपति हसन रूहानीतस्वीर: Reuters//President.ir

जुलाई में सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और ब्रिटेन के अलावा जर्मनी के साथ ईरान ने अपने विवादित परमाणु कार्यक्रम पर समझौता कर लिया और अपने यूरेनियम भंडार को कम कर 300 किलोग्राम करने की शर्त स्वीकारी. इसका मतलब यह है कि अब ईरान के पास परमाणु बम बनाने लायक संवर्धित यूरेनियम नहीं होगा. जॉन केरी ने कहा है कि यूरेनियम रूस भेजे जाने से बम बनाने के लिए यूरेनियम संवर्धित करने की अवधि तीन महीने से बढ़कर 9 महीने हो गई है. अगले महीने तक अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी को यह रिपोर्ट देनी है कि ईरान ने संधि पर अमल कर लिया है.

इस संधि का मकसद पश्चिमी देशों की यह चिंता दूर करना था कि ईरान परमाणु बम बना सकता है. हालांकि वह इस बात से इंकार कर रहा था कि उसका परमाणु बम बनाने का कोई इरादा है, लेकिन परमाणु बम बनाने वाले दूसरे देश भी बम परीक्षण से पहले यही कहते रहे हैं. बदले में पश्चिमी देश ईरान पर लगाए गए प्रतिबंध उठा लेंगे. यह प्रक्रिया अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की रिपोर्ट आने के बाद अगले साल फरवरी में शुरू हो सकती है.

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का कहना है कि उसकी सख्त जांच के कारण ईरान के लिए संधि का पालन नहीं करना संभव नहीं होगा. संस्था के प्रमुख यूकिया अमानो ने कहा, "अगर वे कुछ छुपाने की कोशिश करेंगे तो हम सामान्य रूप से कहीं न कहीं उसका संकेत पा लेंगे और सवाल पूछना शुरू करेंगे." संधि के अनुसार आईएईए अगले दस से 25 साल तक इस बात की जांच करेगा कि ईरान संधि के प्रावधानों का पालन कर रहा है या नहीं. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी 170 देशों में परमाणु ऊर्जा के नागरिक इस्तेमाल पर निगरानी रखती है.

एमजे/ओएसजे (डीपीए,एएफपी)