1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एंडेवर की आखिरी उड़ान आज

१६ मई २०११

नासा का अंतरिक्ष यान एडेंवर अपनी आखिरी उड़ान भरने जा रहा है. विदाई उड़ान में एंडेवर छह वैज्ञानिकों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर ले जाएगा और 16 दिन बाद धरती पर लौटकर शायद किसी म्यूजियम का हिस्सा बन जाएगा.

https://p.dw.com/p/11GZx
The U.S. and orbiter flags wave in the breeze as the space shuttle Endeavour sits on Launch Pad 39-A at the Kennedy Space Center in Cape Canaveral, Fla., Sunday, May 15, 2011. Endeavour, and her crew of six astronauts, is scheduled to lift off Monday morning on a 16-day mission to the international space station. (AP Photo/Chris O'Meara)
तस्वीर: AP

फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर का मौसम साफ है. 70 फीसदी अनुमान है कि सोमवार सुबह 8 बजकर 56 पर एंडेवर अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेगा. वैसे एंडेवर को पिछले महीने ही उड़ान भरनी थी लेकिन तकनीकी खामी के चलते लांच टालना पड़ा. तब एंडेवर के पावर जेनरेटरों में गड़बड़ी की शिकायत सामने आई.

बहरहाल अब एंडेवर तकनीकी रूप से 16 दिन की अंतरिक्ष यात्रा के लिए तैयार है. यान 25वीं बार अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए उड़ान भरेगा. एंडेवर में छह पुरुष अंतरिक्ष यात्री सवार होंगे. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन 278 से 460 किलोमीटर की ऊंचाई पर रहकर धरती की परिक्रमा करता है.

स्टेशन में वैज्ञानिक कई तरह के प्रयोग कर रहे हैं. सोमवार को उड़ान भरने जा रहे वैज्ञानिक स्पेस स्टेशन में तत्व भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रयोग करेंगे. स्पेस स्टेशन निर्माण को पूरा करने के लिए अंतरिक्ष में वैज्ञानिक चहलकदमी भी करेंगे.

The space shuttle Endeavour sits on Launch Pad 39-A during fueling at Kennedy Space Center in Cape Canaveral, Fla., Friday, April 29, 2011. Endeavour is scheduled to lift off one her final flight this afternoon with a 14-day mission to the international space station. (Foto:Chris O'Meara/AP/dapd)
तस्वीर: AP

उड़ान में देरी की वजह से अंतरिक्ष यात्रियों को दो शिफ्टों में काम करना पड़ेगा. आईएसएस से वैज्ञानिकों का एक समूह 23 मई को लौट रहा है. लिहाजा एंडेवर में सवार होने वालों को आईएसएस में अतिरिक्त काम करना होगा. क्रू की अगुवाई मार्क केली कर रहे हैं. मार्क अमेरिकी सांसद गैब्रियाला गिलफोर्ड के पति हैं. गिलफोर्ड जनवरी में एक फायरिंग कांड का शिकार हुई थीं. एरिजोना में एक हमलावर ने उन्हें गोली मारी, तीन महीनों तक उनका अस्पताल में इलाज चलता रहा. अब वह काफी ठीक हैं. अपने पति की उड़ान देखने के लिए वह फ्लोरिडा पहुंच चुकी हैं.

यह 134वां मौका है जब नासा का कोई अंतरिक्ष यान अपने मिशन पर निकल रहा है. एंडेवर के बाद जुलाई में अटलांटिस यान अपनी आखिरी उड़ान भरेगा. इसके बाद नासा को आईएसएस पर जाने के लिए रूसी यानों का सहारा लेना पड़ेगा. नासा का सबसे पुराना डिस्कवरी यान इसी साल 10 मार्च को रिटायर हो चुका है.

रिपोर्ट: रॉयटर्स/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी