1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक अरब डॉलर कमाएगा आईपीएल

२४ मार्च २०१०

इस साल के आईपीएल ने अभी आधा सफ़र भी पार नहीं किया है लेकिन यह तय हो गया है कि वह एक अरब डॉलर यानी लगभग 45 अरब रुपयों का कारोबार करने वाला है. आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने दुनिया भर के क्रिकेट फ़ैन्स को धन्यवाद दिया.

https://p.dw.com/p/Malc
तस्वीर: Fotoagentur UNI

मोदी का कहना है कि इस साल खूब विज्ञापन मिले. उन्होंने कहा, "अभी टूर्नामेंट चल ही रहा है और हम पक्का आंकड़ा नहीं बता सकते. लेकिन हां, यह एक अरब डॉलर से ज़्यादा होगा." आईपीएल ने पिछले साल 45 करोड़ डॉलर यानी लगभग 20 अरब रुपये का कारोबार किया था. ललित मोदी का कहना है कि अब हर साल यह रकम दोगुनी होती जाएगी.

ललित मोदी का कहना है कि जब तक क्रिकेट प्रेमी आते रहेंगे, इसे चाहने वालों की संख्या भी बढ़ती रहेगी और इसका राजस्व भी. उन्होंने विज्ञापन के रेट बहुत ज़्यादा होने के आरोपों को नकारते हुए कहा कि आईपीएल मैचों का प्रसारण करने वाली कंपनी सोनी को ही सिर्फ़ 700 से 800 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल होगा. भारत में आईपीएल मैच सेटमैक्स पर प्रसारित होते हैं.

आईपीएल कमिश्नर ने कहा, "कुछ इश्तेहार देने वाले वैसा सोचते होंगे लेकिन दूसरी सोच वाले हमारे साथ हैं. दुनिया में दूसरा कोई ऐसा खेल टूर्नामेंट नहीं है, जो आईपीएल की तरह मशहूर होता जा रहा है." मोदी का कहना है कि टीवी पर मैच देखने वालों की संख्या को देखते हुए विज्ञापन पर लगा पैसा वसूल हो जाएगा.

Indien Cricket Lalit Modi
कमाई से ख़ुश ललित मोदीतस्वीर: UNI

इस साल आईपीएल पूरी दुनिया में लाइव देखा जा रहा है. या तो टीवी प्रसारण के ज़रिए या फिर इंटरनेट पर यूट्यूब की मदद से. ब्रांड के तौर पर खुद आईपीएल ने भी बेहतरीन कामयाबी हासिल की है और वह लगभग 200 अरब डॉलर का हो गया है. पिछले साल इसका मूल्यांकन इससे आधा था. हालांकि इंग्लैंड की फुटबॉल लीग इंग्लिश प्रीमियर लीग की ब्रांड वैल्यू इससे तीन गुनी लगभग 600 अरब रुपयों का है. लेकिन आईपीएल ने सिर्फ़ तीन साल में इस बुलंदी को छू लिया है.

यह पूछे जाने पर कि कई आलोचकों की राय थी कि आईपीएल नहीं टिक पाएगा, मोदी ने कहा, "उन्हें कहने दीजिए, जो वह कहते हैं. हमें पता है, संख्या के बारे में भी और खेल के बारे में भी. मैंने करके दिखाया है. आगे भी हम दिखाते रहेंगे."

हालांकि स्टेडियम में दर्शकों की संख्या बहुत ज़्यादा नहीं बढ़ पाई है लेकिन मोदी उससे चिंतित नहीं है. इस सीज़न में 60 मैच होने वाले हैं, जोकि अगले साल बढ़ कर 90 हो जाएंगे. मोदी का कहना है कि इससे भी राजस्व बढ़ेगा.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः ए जमाल