आपदा
एक साथ दो ट्रेनों से टकराया ट्रक
९ दिसम्बर २०१६विज्ञापन
यह वीडियो कजाखस्तान का है. बर्फीली सड़क पर चल रहे ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को रोकने की कोशिश की. लेकिन ट्रक फिसलता हुआ पटरी तक पहुंच गया. दुर्भाग्य से उसी वक्त एक मालगाड़ी भी आ गई. ट्रक में ड्राइवर के लिए बना केबिन पहले मालगाड़ी से टकराया. इसी दौरान दूसरी तरफ से एक मुसाफिर गाड़ी आई और तेज रफ्तार से ट्रक से टकराई.
दूसरी ट्रेन की टक्कर के चलते ट्रक का बड़ा हिस्सा बीच में फंस गया और मालगाड़ी की कई बोगियां पटरी से उतर गई. जब तक दोनों ट्रेने थमी तब तक काफी नुकसान हो चुका था. हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई.
सीसीटीवी के जरिये पता चला कि ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लगाये थे, बर्फीली सड़क पर ट्रक कई मीटर तक फिसलता चला गया.