1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एड्स के खिलाफ मुहिम में क्रिकेटर

७ मई २०१०

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित दुनिया के बड़े क्रिकेटरों ने एड्स के खिलाफ मुहिम में मिल कर आवाज उठाई है. वर्ल्ड कप के दौरान विशेष समारोह में दिग्गज क्रिकेटर शामिल हुए.

https://p.dw.com/p/NGq4
स्मिथ, धोनी शामिल हुएतस्वीर: AP

भारतीय कप्तान धोनी के साथ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रेम स्मिथ और श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा भी इस कार्यक्रम में शरीक हुए. वेस्ट इंडीज में चल रहे ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप के साथ साथ इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संस्था आईसीसी ने एक बयान जारी कर कहा, "कुमार संगकारा, ग्रेम स्मिथ, महेंद्र सिंह धोनी और स्टेफनी टेलर जैसे बड़े क्रिकेटरों ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2010 के दौरान एचआईवी के खिलाफ मुहिम में एकजुटता प्रदर्शित किया है."

वर्ल्ड कप के दौरान जागरूकता फैलाने के लिए वेस्ट इंडीज में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इसमें आईसीसी और संयुक्त राष्ट्र की संस्थाएं और एड्स के खिलाफ मुहिम चला रही संस्थाएं शामिल हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल