1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आपदा

एयर क्रैश में बाल बाल बचे सभी 103 मुसाफिर

१ अगस्त २०१८

103 लोगों और बेहद ज्वलनशील ईंधन से भरा एक विमान उड़ान भरने के कुछ ही सेकेंडों बाद क्रैश हो गया. मलबे ने तुरंत आग भी पकड़ ली लेकिन हादसे में किसी की जान नहीं गई.

https://p.dw.com/p/32RQT
Mexiko Durango Flugzeugunglück
तस्वीर: picture-alliance/Xinhua

एयरलाइन कंपनी एयरोमेक्सिको के विमान ने डुरांगो एयरपोर्ट से मेक्सिको सिटी के लिए उड़ान भरी. लेकिन 31 जुलाई 2018 को शाम चार बजे भरी गई उड़ान विमान की आखिरी यात्रा साबित हुई. बारिश और ओलावृष्टि के बीच विमान जैसे ही हवा में ऊपर उठा वैसे ही अचानक एक तेज झटका लगा. इसके बाद विमान एक तरफ झुकता हुआ सीधा जमीन पर गिरने लगा. विमान का बायां डैना जमीन से टकराया और उसके बाद कुछ मीटर फिसलता हुआ जमीन पर क्रैश हो गया.

इसके बाद जो कुछ भी हुआ वो चमत्कार से कम नहीं था. विमान में सवार 99 यात्री और चालक दल के चार सदस्यों बाल बाल बच गए. विमान के आग पकड़ने के बावजूद ज्यादातर लोग तो खुद मलबे से बाहर निकले. लोगों के सुरक्षित दूरी पर पहुंचने के बाद विमान में आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ ही मिनटों के भीतर विमान राख हो गया.

अधिकारियों के मुताबिक कुछ ही लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. गंभीर रूप में घायल होने वाले लोगों में विमान का एक पायलट भी शामिल हैं. उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई है. राज्य के गवर्नर खोसे रोसास ऐसपुरो के मुताबिक, टेक ऑफ करने के फौरन बाद विमान तेज तूफान के संपर्क में आया.

Mexiko Durango Flugzeugunglück
रनवे से कुछ ही दूरी पर बिखरा मलबातस्वीर: Getty Images/AFP/K. Alcantar

हादसे को बयान करते हुए एक मुसाफिर ने कहा, "हम हवा में ऊपर जा रहे थे, ऐसा लग रहा था कि कुछ ही देर में विमान सीधा हो जाएगा और आगे की उड़ान भरेगा लेकिन तभी वह सीधा जमीन पर गिरने लगा."

जैकलीन फ्लोरेस नाम की एक यात्री ने कहा, "विमान रनवे से टकराया और फिर फिसलता हुआ कई मीटर आगे गया. विमान के रुकने के बाद मैंने अपनी सीट बेल्ट खोली. इस बीच बाहर आग दिख रही थी, विमान के टूटने की वजह से मेरे बगल में एक बड़ा छेद बन गया था. मैंने अपनी बेटी से कहा कि हमें यहीं से कूद मारनी है और फिर हम कूद पड़े."

एयरपोर्ट अधिकारियों ने हादसे के लिए बुरे मौसम को जिम्मेदार ठहराया है. अधिकारियों के मुताबिक एयरोमेक्सिको की फ्लाइट से ठीक पहले भी एक विमान से उड़ान भरी थी. लेकिन भारी ओलावृष्टि के चलते उस विमान को वापस लौटकर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.

(मौत के मुंह से लौटे लोग)

ओएसजे/एनआर (एएफपी)