1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एयर फ़्रांस बदलेगा अपने विमानों के स्पीड सेंसर

९ जून २००९

एयर फ्रांस ने अपने सभी एयरबस ए330 और ए340 श्रेणी के विमानों में स्पीड सेंसर बदलने का फ़ैसला किया है. माना जा रहा है कि पिछले हफ़्ते दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर फ्रांस के विमान में स्पीड सेंसर ढंग से काम नहीं कर रहे थे.

https://p.dw.com/p/I6RS
तस्वीर: Air France

मंगलवार को यूनियनों के दबाव के चलते एयर फ़्रांस ने अपने सभी एयरबस 330 और 340 श्रेणी के विमानों में गति मापने वाले सेंसर बदलने का फ़ैसला किया है. एयर फ़्रांस के प्रवक्ता ने इस ख़बर की पुष्टि करते हुए कहा कि एयरबस के इस श्रेणी के विमान तब तक उड़ान नहीं भरेंगे जब तक कि इनमें लगे स्पीड सेंसर नहीं बदल दिए जाते.

एयर फ्रांस के बेड़े में कुल मिलाकर 19 ए340 और 15 ए330 विमान हैं. एयर फ्रांस का एक ए330 विमान पिछले हफ़्ते ब्राज़ील से उड़ान भरकर पैरिस की तरफ़ बढ रहा था, तभी अटलांटिक महासागर पर उड़ते हुए इस विमान का सभी नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया था.

फ़्रांस के इन्फ़ो रेडियो को दिए इंटरव्यू में पायलट यूनियन के प्रवक्ता एरिक डेरिव्री ने कहा,"हमें एयर फ़्रांस ने पूरा आश्वासन दिया है कि आज से इस श्रेणी के हर विमान में कम से कम दो नए सेंसर लगेंगे. हम एयर फ़्रांस के इस क़दम से खुश हैं."

इससे पहले पायलट यूनियन ने एयर फ़्रांस के सभी पायलटों से अनुरोध किया था कि जब तक सेंसर नहीं बदले जाते तब तक वे कोई उड़ान न भरें. अब तक एयर फ़्रांस और एयरबस दोनों में से किसी ने भी इस हादसे में सेंसर की ग़लती होने की पुष्टि नहीं की है.


रिर्पोट: रायटर्स, पी चौधरी

संपादन: ए कुमार