1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एलर्जी के बाद अस्पताल में रितिक

२२ नवम्बर २०१०

बॉलिवुड सुपरस्टार रितिक रोशन को सांस में परेशानी और दवाई खाने से परेशानी के बाद मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दाखिल कर दिया गया है. उन्हें त्वचा पर एलर्जी की शिकायत है.

https://p.dw.com/p/QEta
ऋतिक रोशनतस्वीर: UNI

रितिक के प्रवक्ता ने कहा कि वह इस वक्त डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनके प्रशंसकों को घबराने की जरूरत नहीं. रितिक की फिल्म गुजारिश इसी शुक्रवार को रिलीज हुई और वह फिल्म के प्रचार के साथ काफी व्यस्त थे. उनके परिवार के करीब लोगों ने बताया कि एक प्रचार कार्यक्रम के लिए जाने से पहले रितिक ने ऐंटीबॉयाटिक गोलियां ली जिसके बाद उन्हें एलर्जी हो गई.

अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर राम नारायण ने कहा, "उनकी हालत अब स्थिर है. उन्हें इंजेक्शन के जरिए दवाइयां दी गई हैं. हम रविवार रात तक उन्हें अपनी निगरानी में रखेंगे." 36 वर्षीय रितिक ने अपनी हालत बताते हुए कहा, "डॉक्टरों ने पक्का बता दिया कि मुझे एलर्जी हुई थी ऐंटीबॉयाटिक की वजह से. मेरे फेंफड़े बिल्कुल बंद हो गए और मेरे गले में ऐंठन सी होने लगी. मैं सांस नहीं ले पा रहा था. मेरे होंठ 10 गुना सूझ गए. मुझे समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया."

वैसे इस छोटे हादसे के बाद भी फिल्म को लेकर रितिक काफी खुश दिखाई दे रहे थे. उन्होंने कहा कि सब ठीक है और सब हमेशा अच्छा रहता है. वह कहते हैं, "मैं अस्पताल के बिस्तर से खुशियां मना रहा हूं. कोई फर्क पड़ता."

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें