ऑस्ट्रिया का 'ओबामा डकैत' गिरफ्तार
१ अप्रैल २०११पुलिस के मुताबिक कम से कम छह डकैतियां डालने वाले 'ओबामा डकैत' को गिरफ्तार कर लिया गया है. रिपोर्टों के मुताबिक ऑस्ट्रिया के जाल्सबुर्ग में गुरुवार को डकैती की खबर मिली. पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और ओबामा मास्कधारी डकैत रंगे हाथों पकड़ में आ गया. पुलिस ने हथियार और मास्क भी बरामद किया है.
पुलिस प्रवक्ता मार्क्स मिटलोहनेर के मुताबिक संदिग्ध एक जर्मन नागरिक है. आरोपी 2008 से डकैतियां डाल रहा था. पहले साल भर तक उसने बूढ़े आदमी का मास्क लगाकर लूटपाट की. फिर 2009 से उसने बराक ओबामा का मास्क पहन कर डकैतियां डालीं. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने हमेशा एक ही अंदाज में डकैती डालीं.
शाम के वक्त दफ्तर बंद होने से ठीक पहले वह बैंक या अन्य जगहों पर पहुंचता. अंदर जाने के बाद मास्क पहनता और फिर सिल्वर कलर की पिस्टल निकालकर बैग में पैसे भरवाता. मामले की जांच में पुलिस के अलावा जासूस भी लगे रहे. जासूसों के मुताबिक आरोपी ऑस्ट्रियाई लहजे में जर्मन बोलता है. जर्मनी, ऑस्ट्रिया, स्विटजरलैंड और लिस्टेनश्टाइन देशों में जर्मन बोली जाती है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए जमाल